Move to Jagran APP

सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर ठगे 64 हजार रुपये, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा; रिटायर्ट कर्मचारी है शिकायतकर्ता

साइबर ठग ने एक पेंशनर्स से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का झांसा देकर उनसे 64 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता केपी दूबे निवासी शिमला बाइपास रोड सैनिक विहार ने बताया कि वह रिटायर कर्मचारी हैं। 26 जून को उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन आया था।

By Soban singhEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 22 Jul 2023 06:56 PM (IST)
Hero Image
सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर ठगे 64 हजार रुपये
जागरण टीम, देहरादून: साइबर ठग ने एक पेंशनर्स से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का झांसा देकर उनसे 64 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता केपी दूबे निवासी शिमला बाइपास रोड सैनिक विहार ने बताया कि वह रिटायर कर्मचारी हैं। 26 जून को उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन आया कि वह दीपक वर्मा, कोषागार सहायक, ट्रेजरी आफिस, जवाहर भवन लखनऊ यूपी से बोल रहा है।

व्यक्ति ने कहा कि आपके जून महीने के पेंशन भुगतान के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ट्रेजरी आफिस जवाहर भवन लखनऊ से आनलाइन बनाया जाना है। इसके लिए व्यक्ति ने एल्पेमिक्स एप डाउनलोड कराकर डिटेल हासिल कर ली। इसके बाद आरोपी ने बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर खाते से 64 रुपये उड़ा दिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।