Move to Jagran APP

बैंक में बंधक संपत्ति दिलाने के नाम पर ठगे साढ़े 24 लाख Dehradun News

बैंक में बंधक संपत्ति नीलामी में दिलाने के नाम पर चार लोगों ने एक शख्स से 24.45 लाख रुपये ठग लिए। लिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 10 Jun 2020 12:58 PM (IST)
Hero Image
बैंक में बंधक संपत्ति दिलाने के नाम पर ठगे साढ़े 24 लाख Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। बैंक में बंधक संपत्ति नीलामी में दिलाने के नाम पर चार लोगों ने एक शख्स से 24.45 लाख रुपये ठग लिए। एसआइटी की जांच के बाद वसंत विहार थाना पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसओ नत्थीलाल उनियाल के अनुसार टीना अरोड़ा ने एसआइटी से रविकांत, अमित तिवारी, उसके भाई आकाश तिवारी और राजेंद्र योगी के खिलाफ ठगी की शिकायत की थी। चारों आरोपितों ने टीना को बताया था कि वह बैंक में बंधक संपत्तियों को नीलामी में खरीदकर बेचते हैं। आरोपितों ने टीना को भी इंद्रानगर में एक संपत्ति दिखाई। 

उन्होंने बताया कि उक्त संपत्ति बैंक में गिरवी है। इसकी जल्द ही बैंक की ओर से नीलामी की जानी है। आरोपितों ने संपत्ति की कीमत 50 लाख रुपये बताई। टीना अरोड़ा ने 16 फरवरी 2019 को 25 प्रतिशत धनराशि साढ़े 12 लाख रुपये आरोपितों के बैंक खाते में जमा कर दिए। टीना ने दो जुलाई से 12 जुलाई के बीच आरोपितों के खाते में 11 लाख 95 हजार रुपये और जमा करा दिए। 22 अगस्त को उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एक नीलामी पत्र भी दिया। टीना उक्त नीलामी पत्र लेकर पति के साथ बैंक पहुंची तो वहां बताया गया कि संपत्ति के बारे में कोई भी नीलामी पत्र बैंक ने जारी नहीं किया है।

युवक की हत्या की आशंका, जांच की मांग

23 मई को हुई सेलाकुई निवासी युवक की मौत के मामले में मृतक की मां ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने डीआइजी को शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग की है। उधर, डीआइजी ने इंस्पेक्टर भावना कैंथोला को जांच सौंप दी है। 

बंजारा गली सेलाकुई निवासी शोभा ने बताया कि 22 मई की शाम को उनका बेटा सागर अपनी बाइक से दो लोगों को लेकर कहीं गया। जब रात नौ बजे तक भी वह वापस नहीं आया तो शोभा ने बेटे को फोन किया। फोन पर किसी व्यक्ति ने बताया कि सागर दुर्घटना में घायल हो गया है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

यह भी पढ़ें: UPCL: 42 लाख के गबन की जांच को बनी कमेटी, अब उठेगा पूरे खेल से पर्दा

23 मई को पुलिस ने बताया कि सागर की मौत हो चुकी है। शोभा ने बताया कि पुलिस ने जब सागर का शव उन्हें सौंपा तो उसके सिर के पीछे गहरा घाव था। पुलिस ने बताया कि सागर की मौत बिजली के खंभे से टकराने की वजह से हुई थी। सेलाकुई थाना इंचार्ज विपिन बहुगुणा ने बताया कि युवक की मौत बिजली के खंभे से टकराने से हुई थी।

यह भी पढ़ें: भांजे ने मकान दिलाने के नाम पर 18 लाख हड़पे, जान से मारने की दी धमकी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।