एक महिला ने किट्टी के नाम पर 1.35 लाख की ठगी की
देहरादून के कोतवाली क्षेत्र में किट्टी के नाम पर 1.35 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 04 Nov 2018 05:25 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: किट्टी के नाम पर 1.35 लाख रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। स्वाति खुराना पत्नी ललित निवासी चकशाहनगर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आशा नागर व उसके पति हरी नागर निवासी राजपुर, राधा होटल, गांधी पार्क के अपोजिट के साथ किट्टी लगाई थी। किट्टी की किश्तों को जमा करने के बाद भी उसे उसके पैसे नहीं दिए गए। इस पर जब दोनों से बात की गई तो 29 अक्टूबर को दोनों ने होटल में बात करने के लिए बुलाया। यहां दोनों ने पैसे देने में आनाकानी की और जानमाल की धमकी भी दी। मामले में आशा व उसके पति हरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: मकान दिलाने के नाम पर महिला कांस्टबल से पांच लाख की धोखाधड़ीयह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी के नाम पर दो युवकों से पांच लाख की ठगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।