विदेश में नौकरी के नाम पर दो युवकों से पांच लाख की ठगी
कबूतरबाजों ने दून और भागलपुर (बिहार) के दो युवकों से विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये ठग लिए। डालनवाला पुलिस ने मुंबई की एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 31 Oct 2018 04:46 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: कबूतरबाजों ने दून और भागलपुर (बिहार) के दो युवकों से विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये ठग लिए। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुंबई की एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आशा गर्ग पत्नी नरेश कुमार गर्ग निवासी 58 राजपुर रोड, देहरादून ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह डालनवाला में प्लेसमेंट एजेंसी चलाती हैं। उन्होंने रोहित मेहर पुत्र रामसिंह निवासी मोथरोवाला को मर्चेंट नेवी में प्लेसमेंट के लिए मुंबई की वीआरवाई मैरीटाइम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के पास भेजा। एजेंसी के विवेक कुमार और रितु ने रोहित को मुंबई बुलाया था। इसके कुछ दिन बाद आकाश पुत्र रणविजय निवासी भागलपुर को भी एजेंसी के पास भेजा गया। इंटरव्यू के बाद दोनों को इंडोनेशिया भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए गए। पैसे देने के बाद रोहित और आकाश को एक कंपनी का ज्वाइनिंग लेटर देकर इंडोनेशिया भेज दिया गया।
आरोप है कि इंडोनेशिया जाने पर पता चला कि जिस कंपनी का उन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिला है, उस नाम से कोई कंपनी नहीं थी। दून की प्लेसमेंट एजेंसी ने किसी तरह से दोनों युवकों को वापस बुलाया। इसके बाद मुंबई की एजेंसी से पैसे वापस करने को कहा गया तो धमकियां मिलने लगीं।
इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि विवेक कुमार और उसकी पत्नी रितु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुंबई की एजेंसी द्वारा दिए गए फर्जी कागजातों की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: विदेश में रहने वाली महिला से 20 हजार रुपये ठगे
यह भी पढ़ें: सस्ता लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तारयह भी पढ़ें: 25 करोड़ की ठगी का कर रहे थे प्रयास, ऐसे आए पकड़ में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।