डीजीपी अशोक कुमार बोले, उत्तराखंड के सभी जिलों में तैनात होगी चीता पुलिस
देहरादून और हरिद्वार की तर्ज पर अब प्रदेश के सभी जिलों में चीता पुलिस तैनात होगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने अधिकारियों को रेंज स्तर पर पूरा डाटा तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 29 May 2021 04:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून और हरिद्वार की तर्ज पर अब प्रदेश के सभी जिलों में चीता पुलिस तैनात होगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने अधिकारियों को रेंज स्तर पर पूरा डाटा तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा भविष्य में चीता पुलिस को और स्मार्ट बनाने के लिए उनको शॉर्ट रेंज आर्म पिस्टल भी दी जाएंगी। साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों को भी चीता यूनिट की तरह ट्रेनिंग दी जाएगी।
शुक्रवार को डीजीपी ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि आगामी पांच जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से 16 अगस्त हरेला पर्व तक पुलिस विभाग की ओर से वृहद पौधारोपण किया जाएगा। इस दौरान करीब एक लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारी संबंधित विभागों व संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर लें। समीक्षा के दौरान डीजीपी ने सभी जनपद प्रभारियों व पुलिस उपमहानिरिक्षक गढ़वाल रेंज व पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेंज से कोरोना की वर्तमान स्थिति के संबंध में किए जा रहे कार्यों और कार्रवाइयों के बारे में फीडबैक भी लिया।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में पुलिस की ओर से जो उत्कृष्ट कार्य किए गए उन्हें जारी रखा जाए। कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई है, जिससे स्थिति में सुधार है। लेकिन कोरोना कफ्र्यू में निकट भविष्य में छूट दिए जाने पर स्थिति पर नजर बनाएं रखें और कोरोना काल के नियमों का कठोरता से पालन कराएं। उन्होंने एसडीआरएफ की ओर से गोद लिए गए 20 गांवों में से भी उन गांवों का चयन करने को कहा जो दूरस्थ हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाएंगे स्वजनों के बनाए मास्क और फेसशील्डUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।