Chhath Puja 2024: देवभूमि में महिलाओं ने रखा 36 घंटे का निर्जला व्रत, संतान की दीर्घायु को दिया जाएगा अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य
Chhath Puja 2024 छठ पूजा 2024 में व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा और संतान की दीर्घायु के लिए अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया। देहरादून के विभिन्न छठ घाटों को सजाया गया है और बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी है। संतान के सुखी जीवन के लिए सूर्यदेव व छठी मैया की आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो चुका है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Chhath Puja 2024: संतान के सुखी जीवन के लिए सूर्यदेव और छठी मैया की आराधना के महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना कर छठी मैया की आराधना की। सूर्यास्त के समय रसियाव खाकर व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू कर लिया है।
आज गुरुवार शाम को तकरीबन साढ़े पांच बजे छठ घाटों से अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर संतान के सुखी जीवन की कामना की जाएगी। छठ पूजा के लिए विभिन्न घाट लाइटों से जगमग हो चुके हैं। वहीं बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही।
चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो चुका
संतान के सुखी जीवन के लिए सूर्यदेव व छठी मैया की आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो चुका है। देहरादून में कुल 22 छठ घाट हैं, जिनमें टपकेश्वर, चंद्रबनी, रायपुर, केशरवाला, गुल्लरघाटी, सेलाकुई, हरवंशवाला, रायपुर, मालदेवता, पुलिया नंबर-छह, प्रेमनगर, पथरीबाग, ब्रह्मपुरी छठ पार्क मुख्य हैं।पर्व के दूसरे दिन बुधवार को सुबह से ही खरना के लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी थी। सूर्यास्त के बाद गाय के दूध में गुड़ डालकर साठी के चावल की मिट्टी अथवा पीतल के बर्तन में खीर बनाई गई। भोग के लिए मिट्टी व तांबे के बर्तन में ही रोटी बनाई गई। इसके बाद छठी मैया का आह्वान कर भोग लगाया गया। प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया गया।
दोपहर तक बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़
छठ पूजा की सामग्री खरीदने को दिनभर बाजार में भीड़ उमड़ी रही। सहारनपुर चौक, हनुमान चौक में महिलाओं ने बांस का सूप, डाला, दउरा, गन्ना, सिंघाड़ा, नारियल, हल्दी, गन्ना, पान, हरी अदरक के पत्ते आदि की खरीदारी की। इसके अलावा प्रसाद के लिए दाल, लौकी, कद्दू की भी खूब खरीदारी हुई।दोपहर में लगा जाम, लोग रहे परेशान
दोपहर के वक्त सहारनपुर चौक से लेकर झंडा बाजार, हनुमान चौक, सब्जी मंडी तक खरीदारों की काफी भीड़ रही। कईयों ने सड़क पर ही हाड़े तिरछे वाहन खड़ा कर दिए। जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई। दोपहर को स्कूल की छुट्टी के लिए अभिभावक और बच्चों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जगह जगह खड़ी पुलिस ने पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।