लॉकडाउन के दौरान बच्चों की कार्टून चैनलों से ज्यादा रामायण और महाभारत में रही दिलचस्पी
लॉकडाउन में कार्टून चैनलों से ज्यादा बच्चों का रुझान रामायण और महाभारत में रहा। प्रदेश के कुछ शिक्षकों और शोधार्थियों की ओर से किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Tue, 26 May 2020 01:14 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। लॉकडाउन में कार्टून चैनलों से ज्यादा बच्चों का रुझान रामायण और महाभारत में रहा। प्रदेश के कुछ शिक्षकों और शोधार्थियों की ओर से किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है। लॉकडाउन के दौरान बच्चों ने घर में अपना समय किस तरह से बिताया, यह जानने के लिए एक ऑनलाइन सर्वे किया था। सर्वे में 85 फीसदी बच्चे ऐसे मिले, जिन्हें कार्टून की बजाय रामायण और महाभारत पसंद आई।
सर्वे करने वाले डॉ. बृजेश सती ने कहा कि कोरोना के चलते देश में लगातार लॉकडाउन जारी है। स्कूल भी बंद है, तो बच्चे अपना समय घर पर कैसे बिता रहे है। इस पर एक से 15 मई तक उन्होंने कुछ शिक्षकों एवं शोध छात्रों के साथ मिलकर यह सर्वे किया। सर्वे में सात से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शामिल किया गया। यह सर्वे प्रदेश के 130 स्कूलों के 1428 बच्चों के बीच किया गया।ऑनलाइन किए गए इस सर्वे में इन छात्र-छात्रओं से दस सवाल किए गए। टीवी देखने के सवाल पर 69 फीसदी ने कहा कि वे टीवी देखते हैं, जबकि 31 फीसदी ने कहा कि वह कभी-कभी टीवी देखते हैं। सर्वे में 35 फीसदी बच्चों ने बताया कि वह कार्टून देखना पसंद करते हैं, जबकि 25 फीसदी ने कहा कि वह मूवी देखते हैं।
हालांकि 38 फीसदी बच्चों ने कहा कि वे कैरम खेलना पसंद करते हैं। रामायण और महाभारत देखने के सवाल पर 85 फीसदी छात्र-छात्रओं ने कहा कि उन्होंने इस सीरियल को देखा है। सर्वे करने वालों में डॉ. रतन लाल कौशिक, डॉ. प्रदीप बल्हारा, नीतीश बौड़ाई, शिवम शामिल रहे।
स्थापना दिवस पर कोरोना मुक्ति के लिए किया पाठ
एमडीडीए कालोनी डालनवाला स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के 29वें स्थापना दिवस पर कार्यकारिणी सदस्यों ने शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना मुक्ति के लिए पाठ किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष हरि सिंह खैरवाल, सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि समिति के सदस्यों की राय और लॉकडाउन को देखते हुए स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया। आचार्य बिजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि वातावरण की शुद्धता के लिए हवन भी किया गया। इस मौके पर टीटू त्यागी, मूर्ति देवी, आनंद त्यागी, पंडित श्रीकांत शुक्ला, केएस वर्मा, एसडी शर्मा, हरीश आदि मौजूद रहे।
श्याम सुंदर मंदिर ने मनाया स्थापना दिवसकोरोना के चलते श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर का 37वां वार्षकिोत्सव सादगी के साथ मनाया गया। सुबह मंदिर में आरती और पूजन के बाद कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इसके बाद भंडारे में भक्तों के घरों पर प्रसाद भेजा गया। मंदिर के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चड्ढा ने बताया कि शारीरिक दूरी और सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए दो-दो भक्तों ने अखंड कीर्तन में महामंत्र का जाप किया। वहीं, लोगों ने अपने घरों पर महामंत्र का जाप कर कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की। इससे पूर्व मंदिर की सभी मूर्तियों को गंगाजल से स्नान कराकर नव वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अभिनेता जयपाल नेगी का दिल्ली में निधन, कई सुपरहिट गढ़वाली गीतों में किया था अभिनयइस दौरान मंदिर के प्रधान अवतार मुनिज्याल, मंत्री ओम प्रकाश पूरी, गोविंद मोहन, मनोज सूरी, चंद्रमोहन आनंद, तजेंद्र हरजाई, आचार्य देवेंद्र पोखरियाल, गौरव कोहली, प्रेम भाटिया, विनोद कपूर, कपिल, आशीष, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: नहीं रही फ्योंली ज्वान ह्वैगे की अभिनेत्री रीना रावत Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।