Move to Jagran APP

अभिनेत्री चित्राशी बोलीं, एक्टर नहीं अब फिल्म की स्क्रिप्ट होती है बॉस

अभिनेत्री चित्राशी रावत ने कहा कि आज समय बदल रहा है। अब एक्टर नहीं फिल्म की स्क्रिप्ट ही बॉस होती है। यदि स्क्रिप्ट अच्छी है तो यह फर्क नहीं पड़ता कि हीरो कौन है।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 22 Mar 2019 09:25 AM (IST)
Hero Image
अभिनेत्री चित्राशी बोलीं, एक्टर नहीं अब फिल्म की स्क्रिप्ट होती है बॉस
देहरादून, जेएनएन।  अभिनेत्री चित्राशी रावत ने कहा कि आज समय बदल रहा है। अब एक्टर नहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट ही बॉस होती है। यदि स्क्रिप्ट अच्छी है तो यह फर्क नहीं पड़ता कि हीरो कौन है। कई ऐसा उदाहरण है जब फिल्म में चार बड़े हीरो थे, लेकिन फिल्म फ्लाप हो गई। छोटे शहरों की कहानियां बड़े पर्दे पर आ रही हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। 

उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में अभिनेत्री चित्राशी रावत ने पत्रकारों से मुलाकात की। चक दे गर्ल ने कहा कि समय बदलता है, आज लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं। वेब सीरीज छोटी होती हैं। दो घंटे में आप पूरी वेब सीरीज देख सकते हैं। 

वेब सीरीज 'आफत' में फैजा का किरदार निभाने वाली चित्राशी ने बताया कि यह पांच लड़कियों की एक कहानी है। इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि हर आम लड़की इसे खुद से जोड़ सकती है। उसका किरदार एक मुंहफट लड़की का है जो अपने सपने को जीना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे थियेटर भी कर रही है। चित्राशी का कहना है कि उत्तराखंड में शूटिंग की काफी संभावनाएं है। पिछले दो-तीन साल में उत्तराखंड में बड़े बैनर की कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। सरकार को फिल्मों के प्रमोशन के लिए थोड़ी बहुत और पहल करनी चाहिए। 

चित्राशी ने हाल ही में मथुरा में एक फिल्म की शूटिंग भी की है। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास धूलिया, महामंत्री संजय घिल्डियाल ने उन्हें सम्मानित किया। 

दीपा करमाकर का किरदार निभाने करना चाहती हैं चित्राशी 

फिल्म चक दे गर्ल में कौमल चौटाला का किरदार निभाने वाली चित्राशी का कहना है कि यदि उन्हें कोई स्पोर्टस सेलीब्रेटी का किरदार निभाने का मौका मिला तो वह ओलंपियन दीपा करमाकर होंगी। राष्ट्रीय खिलाड़ी रही चित्राशी कहती हैं कि आज भी वो हॉकी को मिस करती हैं।  

थियेटर में नहीं मिलता रिटेक का मौका

एक साथ फिल्म, वेब सीरीज और थियेटर कर रहीं चित्राशी का कहना है कि फिल्म में चाहे रिटेक का मौका मिलता है, वहीं थियेटर में ऐसा कुछ नहीं होता है। यहां आपको ही अपनी गलती खुद सुधारनी होती है।

यह भी पढ़ें: इस अभिनेता की मां और बहन ने किया बर्फ का दीदार, होटल में तले पकौड़े

यह भी पढ़ें: शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने हनोल पहुंचे फिल्म अभिनेता और टीम

यह भी पढ़ें: यहां की खूबसूरत वादियां फिल्मी दुनिया को खींच रही हैं अपनी तरफ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।