'करीब करीब सिंगल' होते हुए ऋषिकेश में 4 दिन रूके थे इरफान, बोले थे, ऐसे लग रहा स्विट्जरलैंड में हूं
इरफान खान का तीर्थनगरी से खासा लगाव था। तीन वर्ष पूर्व भी वह अपनी फिल्म करीब करीब सिंगल की शूटिंग के सिलसिले में आखरी बार ऋषिकेश आए थे।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 29 Apr 2020 09:43 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। सिने अभिनेता इरफान खान के निधन की सूचना से तीर्थ नगरी में भी शोक की लहर दौड़ गई है। इरफान खान का तीर्थनगरी से खासा लगाव था। तीन वर्ष पूर्व भी वह अपनी फिल्म 'करीब करीब सिंगल' की शूटिंग के सिलसिले में आखरी बार ऋषिकेश आए थे।
बॉलीवुड की 30 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके सिने अभिनेता इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। अभिनेता इरफान खान का तीर्थ नगरी ऋषिकेश से विशेष लगाव था।
वह कई बार व्यक्तिगत रूप से भी ऋषिकेश आए थे। आखरी बार वह वर्ष 2017 में अपनी फिल्म 'करीब करीब सिंगल' की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए थे। इरफान खान ने तब 4 दिन ऋषिकेश में बिताए थे।
यहां परमार्थ निकेतन सहित आसपास के गंगा तट पर इरफान खान पर फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए। उनके साथ सिने अभिनेत्री पार्वती व नेहा धूपिया ने इस फिल्म में अभिनय किया था। 17 फरवरी 2017 को परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर सिने अभिनेता इरफान खान व अभिनेत्री पार्वती पर कई दृश्य फिल्माए गए थे।
फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान खान ने मीडिया से अपने ऋषिकेश से जुड़े अनुभव भी साझा किए थे। उनका कहना था कि ऋषिकेश उनके लिए एक रिफ्रेशर पॉइंट जैसा है। यहां आकर वह अपनी पूरी थकान भूल जाते हैं।इरफान खान ने उत्तराखंड के वादियों की तुलना स्विट्जरलैंड से की थी। उन्होंने गंगा की स्वच्छता और निर्मलता पर भी चिंता व्यक्त करते हुए जीवनदायिनी गंगा की निर्मलता के लिए सभी से आगे आने का आह्वान भी किया था।
यह भी पढ़ें: समाज को समर्पित रहा सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का जीवनपान सिंह तोमर की शूटिंग के लिए रुड़की आये थे इरफान खान
फिल्म अभिनेता इरफान खान फिल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग के लिए रुड़की आये थे। उस वक्त दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी कोशिश रहती है कि वे लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ अपनी फिल्मों के माध्यम से एक सामाजिक व राजनीतिक संदेश भी दें। बीइजी में फिल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने सेना के अधिकारियों व सैनिकों के साथ सैपर सिनेमा हाल में पहला शो देखा था।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के पिता की सबसे बड़ी ख्वाहिश रह गई अधूरी, यूपी-उत्तराखंड बंटवारे के विवाद पर कही थी ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।