ऋषिकेश में नागरिकों को मिलेगा शुद्ध जल, भूमि पूजन के साथ कार्य हुआ आरंभ
ऋषिकेश देहात पेयजल योजना से निकट भविष्य में यहां के लोगों को शुद्ध जल मिलेगा। इसके लिए आज बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने भूमि पूजन किया। इसके साथ पेयजल का कार्य भी शुरू हो गया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 18 Aug 2021 05:18 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व बैंक पोषित अर्धनगरीय क्षेत्र की ऋषिकेश देहात पेयजल योजना से बीस बीघा, मीरानगर, बापू ग्राम, सुमन बिहार, गीता नगर, मालवीय नगर एवं शिवाजी नगर क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे चार नलकूपों का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने भूमिपूजन के साथ पेयजल योजना के कार्य का श्रीगणेश कराया। उत्तराखंड जल संस्थान के माध्यम से 67.28 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश देहात पेरीअर्बन पेयजल योजना से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच जोन में नलकूप, जलाशय निर्माण एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य होना है। जिनमें जोन चार में बीस बीघा, मीरा नगर, बापू ग्राम, सुमन बिहार, गीता नगर, मालवीय नगर तथा जोन पांच में शिवाजी नगर सहित क्षेत्र में चार नलकूप, दो जलाशय व 57.26 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 67 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश देहात पेरी अर्बन पेयजल योजना से हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से पांच जोन में होने वाले पेयजल कार्यों से पेयजल की सुचारू आपूर्ति होगी एवं नागरिकों को शुद्ध जल पीने को मिलेगा। वहीं महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि इस योजना के जरिए निगम के 14 वार्डों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा ‘हर घर में नल और हर नल में जल’ के उद्देश्य की पूर्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
इस अवसर पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज, सहायक अभियंता अरुण रावत, अपर सहायक अभियंता मनोज डबराल, सामुदायिक विशेषज्ञ कुंवर चौहान, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, विजेंद्र मोघा, चमन पोखरियाल, लक्ष्मी रावत, विपिन पंत, वीरेंद्र रमोला, शिव कुमार गौतम, लक्ष्मी रावत, विजय बडोनी, पंकज शर्मा, विनोद शर्मा, ममता नेगी, राजपाल ठाकुर, यशवंत रावत, प्रमोद शर्मा, अक्षय खैरवाल, विजय जुगरान, पुष्पा मित्तल, प्रमिला द्विवेदी, देवदत्त शर्मा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-ऋषिकेश में रक्तदान शिविर में 35 रक्तदाताओं ने जरूरतमंदों की मदद के लिए किया रक्तदान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।