शास्त्रीय संगीत संध्या में धन-धन भाग जागे... की प्रस्तुति से श्रोता हुए भाव विभोर Dehradun News
शास्त्रीय संगीत संध्या में शास्त्रीय गायक पंडित आशीष कुकरेती ने राग गोरख कल्याण की प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 05 Mar 2020 04:42 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। स्वर्गाश्रम में श्रुति सरिता के तत्वावधान में आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या में शास्त्रीय गायक पंडित आशीष कुकरेती ने राग गोरख कल्याण की प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
स्वार्गाश्रम गद्दी में आयोजित दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत का उद्घाटन पंडित आशीष कुकरेती ने 'धन-धन भाग जागे ' बड़ा ख्याल एक ताल में निबद्ध बंदिश की प्रस्तुति से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। इसके बाद 'सजन बिन बावरी भई री.. छोटा ख्याल तीन ताल में निबद्ध बंदिश से उन्होंने मौजूद श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इससे पहले बेलारूस से आए याहोर जेहालो ने बांसुरी वादन व संतोष नामदेव ने पखावज वादन की संगत ने भाव-विभोर कर दिया।वहीं, दूसरे दिन रिन्दाना रहास्य ने राग भूपाली विलंबित तीन ताल में 'जब ही सब निरपत निरास भए...' अद्धा तीन ताल मध्य में 'सहेला रे आ मिल गाए, सप्त सुरन के भेद सुनाए' व छोटा ख्याल में 'जबसे तुम संग लागली..' मनमोहक प्रस्तुति दी। श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद अविनाश कुमार ने राग जोगकौंस बड़ा ख्याल में विलंबित एक ताल में 'सुघार बर पायो, द्रुत तीनताल में 'पीर पराई जाने नहीं बालामवा..की रचना के साथ शास्त्रीय संगीत संध्या का समापन हुआ। जिसमें गीतों को जीवंत बनाने में संगत कलाकारों का भी योगदान रहा। इस मौके पर आशुतोष कुकरेती व रोमान खान ने तबले, मनीष कुमार ङ्क्षसह हारमोनियम पर संगत दी।
उत्तराखंड में एमटीवी रोडीज की शूटिंग शुरूउत्तराखंड में एमटीवी रोडीज की शूटिंग ऋषिकेश में शुरू हो गई है। रोडीज के इस सीजन में ऋषिकेश में योग तथा सोलर ऊर्जा को फोकस किया जा रहा है। रोडीज शो के होस्ट व फिल्म अदाकारा नेहा धूपिया, रणविजय, प्रिंस व रफ्तार उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश पहुंचे। यहां फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने उनका स्वागत किया। उन्होने कहा कि टीम को सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। इस शो की शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर 20 दिनों तक होगी।
यह भी पढ़ें: बैंड ऑफ ब्रदर्स ने डीएवी में मचाया धमाल, पंजाबी गीतों पर थिरके छात्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।