दस मिनट देरी से शुरू हुर्इ क्लैट परीक्षा, अभ्यर्थियों का हंगामा
क्लैट परीक्षा के देरी से शुरू होने और फिर अतिरिक्त समय नहीं दिए जाने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा।
देहरादून, [जेएनएन]: राजधानी देहरादून में क्लैट के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। दरअसल, परीक्षा के दौरान सर्वर डाउन हो गया था। जिसके चलते परीक्षा दस मिनट देरी से शुरू हुर्इ।
देहरादून के नींबूवाला स्थित डीडी कॉलेज में आज आज कैट की परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा में सर्वर डाउन हो गया और पेपर दस मिनट देरी से शुरू हुर्इ। इतना ही नहीं बल्कि अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया। जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने पेपर छूटने के बाद अभिभावकों के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा और कॉलेज स्टाफ को घेरा।
आपको बता दें कि क्लैट में समय के खास मायने हैं। परीक्षा में 120 मिनट में 200 सवाल हल करने होते हैं। ऐसे में पेपर लेट शुरू होने से अभ्यर्थियों के कई सवाल छूट गए।
यह भी पढ़ें: फसल के वाजिब दाम दिलाने की मांग को लेकर रुद्रपुर में गरजे किसान
यह भी पढ़ें: दूसरे राज्यों के वाहनों के खिलाफ सयुंक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने खोला मोर्चा
यह भी पढ़ें: सड़क से नहीं जुड़ पाया डांगी गांव, तीन किमी चलना पड़ता है पैदल