Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Budget 2024: लखपति दीदी योजना के विस्तार को सीएम धामी ने सराहा, बजट पर दी ये प्रतिक्रिया

Budget 2024 सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बजट को देश की जनता के लिए ऐतिहासिक बताया है। सीएम धामी ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में गरीब कल्याण के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के परिणामस्वरुप ही 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

By Swati Singh Edited By: Swati Singh Updated: Thu, 01 Feb 2024 01:35 PM (IST)
Hero Image
लखपति दीदी योजना के विस्तार को सीएम धामी ने सराहा

डिजिटल डेस्क, देहरादून। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2024 पेश कर दिया है। चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री सीतारमण का ये पहला अंतरिम बजट भी है। सरकार के इस बजट को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहितौषी बताया है।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बजट को देश की जनता के लिए ऐतिहासिक बताया है। सीएम धामी ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में गरीब कल्याण के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के परिणामस्वरुप ही 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है बजट

सीएम धामी ने आगे लिखा कि अंतरिम बजट में देश के पर्यटन क्षेत्र के प्रोत्साहन हेतु ब्याज मुक्त ऋण एवं विदेशी निवेश को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण बिंदु भी शामिल किए गए हैं। पर्यटन प्रमुख राज्य उत्तराखण्ड के लिए यह निर्णय निश्चित तौर पर अत्यंत सराहनीय है, इसके माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार सृजित होंगे और स्थानीय लोगों को आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे।

लखपति दीदी योजना नारी सशक्तिकरण का उदाहरण

लखपति दीदी योजना की सीएम धामी ने सराहना की। उन्होंने लिखा कि लखपति दीदी योजना को विस्तार देते हुए 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 1 करोड़ महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं। नारी सशक्तिकरण के दृष्टिगत लिया गया यह निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। इस योजना से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने के साथ ही वह आत्मनिर्भर हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Budget 2024 Live Updates: न बदला टैक्स स्लैब न बदली 'परंपरा', इन 4 जातियों पर मोदी सरकार का फोकस; वित्त मंत्री ने क्या-क्या एलान किया

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें