Move to Jagran APP

Uttarakhand: सीएम धामी ने किया गढ़वाली फिल्म रिखुली का शुभारंभ, उत्तराखंड को लेकर कह दी ये बात

Uttarakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में गढ़वाली फिल्म रिखुली का शुभारंभ किया। इस खास मौके पर सीएम धामी ने कहा कि फिल्मांकन के लिए पूरा उत्तराखंड एक डेस्टिनेशन है। फिल्म रिखुली प्रदेश की लोक परंपराओं और मान्यताओं से युवा पीढ़ी को परिचित कराने का सार्थक प्रयास है। उन्होंने पहाड़ों पर फिल्म शूटिंग पर जोर दिया।

By Vikas gusain Edited By: Swati Singh Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:02 AM (IST)
Hero Image
सीएम धामी ने किया गढ़वाली फिल्म रिखुली का शुभारंभ
राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में गढ़वाली फिल्म रिखुली का शुभारंभ किया। उन्होंने फिल्म से जुड़े कलाकारों को शुभकामना देते हुए कहा कि फिल्में समाज को दिशा देने के साथ ही युवाओं को प्रेरणा देने का भी कार्य करती हैं।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मकारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। राज्य में फिल्मकारों को सुविधा प्रदान करने के लिए उनके हित में कई निर्णय लिए गए हैं।

फिल्मांकन के लिए उत्तराखंड एक डेस्टिनेशन

सीएम धामी ने कहा कि फिल्मांकन के लिए पूरा उत्तराखंड एक डेस्टिनेशन है। फिल्म रिखुली प्रदेश की लोक परंपराओं और मान्यताओं से युवा पीढ़ी को परिचित कराने का सार्थक प्रयास है।

हमें अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए

सीएम धामी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, परिवेश एवं पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कारों से जुड़ा रहना होगा। इस दौरान फिल्म निर्देशक जगत किशोर गैरोला के साथ ही सचिव दीपक गैरोला, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद मुनि, अभिनेता हेमंत पांडे, गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी व फिल्म से जुड़े कलाकार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: 

Mount Kilimanjaro: राकेश ने फतह की अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो, अल्मोड़ा का नाम किया रोशन


Asan Wetlands: समय से पहले आसन वेटलैंड पहुंचा पेंटेड स्ट्रोक का दल, विशेषज्ञ भी हैरान; जानिए इस पक्षी की खासियत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।