Move to Jagran APP

Uttarakhand Investors Summit: उत्तराखंड निवेश के लिए सबसे सुरक्षित राज्य, निवेशक समिट पर बोले CM धामी; बड़े निवेश की उम्मीद

Uttarakhand Global Investors Summit मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड निवेश के लिए देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक है। निवेशक सम्मेलन को लेकर देश व विदेश में कई स्थानों पर अच्छा रिस्पांस मिला है। अब तक दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर प्रभाव रखने वालों की वर्तमान में बड़ी भूमिका है...

By Ravindra kumar barthwalEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:59 PM (IST)
Hero Image
सीएम धामी को ग्लोबस समिट में अच्छे निवेश प्रस्ताव आने की उम्मीद
राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Global Investors Summit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड निवेश के लिए देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक है। निवेशक सम्मेलन को लेकर देश व विदेश में कई स्थानों पर अच्छा रिस्पांस मिला है। अब तक दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री आठ और नौ दिसंबर को प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के मद्देनजर शुक्रवार को एक होटल में इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर प्रभाव रखने वालों की वर्तमान में बड़ी भूमिका है। निवेशक सम्मेलन में अभी एक सप्ताह का समय है। इस आयोजन के प्रचार-प्रसार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम का ऐसा प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सब जगह व्यापक प्रभाव छोड़े।

रोजगार सृजन पर है सरकार का ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का अधिक ध्यान रोजगार सृजन पर है। इंटरनेट मीडिया पर उत्तराखंड की बात और विशेषता को प्रमुखता से रखा जाना चाहिए। यहां की विशेषता दुनिया को पता चलनी चाहिए।

उनका मानना है कि इस दुनिया में जो कुछ होता है वह प्रभु की इच्छा से होता है और किसी न किसी माध्यम से हम सब जुड़ जाते हैं। सभी प्रतिभागियों के साथ मुख्यमंत्री का संवाद भी हुआ। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव शैलेश बगोली व विनय शंकर पांडेय तथा सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - Uttarakhand: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 15 हजार करोड़ का MOU, प्रदेश के लोगों को मिलेगा यह लाभ

यह भी पढ़ें - Uttarakhand Investors Conference: वैश्विक निवेशक सम्मेलन में PM मोदी लेंगे हिस्सा; 2.50 लाख करोड़ के निवेश का होगा लक्ष्य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।