Move to Jagran APP

क्रिकेट मैच में उत्तराखंड सीएम इलेवन की दिल्ली सीएम इलेवन पर जीत

वित्त मंत्री प्रकाश पंत की कप्तानी में खेलने उतरी उत्तराखंड सीएम इलेवन ने दिल्ली सीएम इलेवन को पराजित किया। मैन ऑफ द मैच सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा को चुना गया।

By Edited By: Updated: Mon, 04 Feb 2019 10:45 AM (IST)
Hero Image
क्रिकेट मैच में उत्तराखंड सीएम इलेवन की दिल्ली सीएम इलेवन पर जीत
देहरादून, राज्य ब्यूरो। टीबी मुक्त भारत शिखर सम्मेलन-2019 के तहत भारत बनाम टीबी क्रिकेट प्रतियोगिता में वित्त मंत्री प्रकाश पंत की कप्तानी में खेलने उतरी उत्तराखंड सीएम इलेवन ने दिल्ली सीएम इलेवन को पराजित किया। मैन ऑफ द मैच सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा को चुना गया। इस दौरान वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि उत्तराखंड से वर्ष 2024 तक टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। 

नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में दो दिवसीय टीबी मुक्त भारत शिखर सम्मेलन के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत व सांसद अनुराग ठाकुर ने किया। 

वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि टीबी हारेगा और देश जीतेगा। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने जिस संजीदगी से पहल की है, उसमें उत्तराखंड सरकार भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। केंद्र सरकार 2025 तक इस देश को टीबी से मुक्त करना चाहती है वहीं उत्तराखंड ने 2024 तक राज्य को टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

कहा कि वर्ष 2019 में टीबी से ग्रस्त 22131 व्यक्तियों की पहचान की गई, जिनमें से 539 व्यक्ति एमडीआर से पीड़ित हैं, जिनका उपचार उत्तराखंड सरकार की निगरानी में किया जा रही है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने उत्तराखंड सीएम इलेवन को स्मृति चिह्न वितरित किए। 

उत्तराखंड की टीम में वित्त मंत्री प्रकाश पंत के अलावा विधायक सौरभ बहुगुणा, विनोद कंडारी, मुकेश कोली, सुरेंद्र सिंह जीना, धन सिंह नेगी, पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा, संजय गुंज्याल, प्रभारी सचिव आशीष जोशी, बृजेश कुमार संत, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल व एसएसपी हरिद्वार जन्मजेय खंडूडी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभः देहरादून और चमोली की टीम वॉलीबाल के फाइनल में पहुंची

यह भी पढ़ें: 72वीं जिला क्रिकेट लीग: उत्तराखंड पुलिस ने दून एसेज को हराया

यह भी पढ़ें: आरआर पाल एकेडमी की 123 रनों से शानदार जीत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।