Move to Jagran APP

सीएम बोले, कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से किया खिलवाड़

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीआइपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड खरीद मामले में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सौदे में कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया।

By Edited By: Updated: Tue, 01 Jan 2019 11:29 AM (IST)
Hero Image
सीएम बोले, कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से किया खिलवाड़
देहरादून, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीआइपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड खरीद मामले में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सौदे में कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। कांग्रेस के समय जो समझौते हुए, वे दलालों के माध्यम से हुए ताकि हर समझौते पर दलाली ली जा सके। यह मामला रक्षा सौदे एवं देश की सुरक्षा जैसे अतिसंवेदनशील मुद्दों से जुड़ा था लेकिन दलाली के फेर में तत्कालीन सरकार ने इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया। 

मुख्यमंत्री आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जो खुलासे हुए हैं उससे यह साफ हो गया है कि क्यों कांग्रेस राफेल को लेकर इतना शोर मचा रही थी। अगस्ता वीआइपी हेलीकॉप्टर मामले में इटली के कोर्ट ने स्पष्ट रूप से यह खुलासा किया है कि इसमें तत्कालीन सरकार के नेता तथा कुछ अन्य लोग सम्मिलित थे। 

यहां तक कि इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर भारत लाए गए क्रिश्चियन मिशेल ने भी तमाम तथ्य कोर्ट के सामने पेश किए हैं। इनमें कुछ कोड वर्ड शामिल हैं। ये कोड वर्ड स्पष्ट रूप से तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए इस्तेमाल किए गए स्पष्ट हो रहे हैं। मिशेल ने पूछताछ में भी 'सन ऑफ इटेलियन लेडी', 'आर', 'बिग मैन', और 'पार्टी लीडर' जैसे कोड वर्ड की बात कही है। यह सभी एक ही परिवार की ओर इशारा कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इटली की कोर्ट ने तत्कालीन सरकार से दस्तावेज मांगे थे। तत्कालीन यूपीए सरकार ने दस्तावेज उपलब्ध कराना तो दूर, बल्कि अगस्ता से जुड़े तथ्य को छिपाने का प्रयास किया। वर्ष 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद इस सच्चाई को सामने लाने का प्रयास हुआ जो आज सफल हुआ है। इसमें यह स्पष्ट हो गया है कि अगस्ता वेस्टलैंड खरीद में 125 करोड़ का घोटाला किया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी उत्पादों के संरक्षण को हरदा का संदेश, मोदी को बताया डिजाइनर पीएम

यह भी पढ़ें: नींबू-संतरा पार्टी के बहाने हरीश रावत ने चलाए तीखे सियासी तीर

यह भी पढ़ें: अजय भट्ट बोले, कांग्रेस की मीठी बातों में न आएं; इनके दिल को देखें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।