Move to Jagran APP

Dehradun News: स्कूटी पर सवार युवकों को गिरता देख सीएम धामी ने रुकवाई फ्लीट, जाना उनका हाल; भिजवाया अस्‍पताल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट वाडिया हिमालयन भू विज्ञान संस्थान से सचिवालय आ रही थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओएनजीसी चौक के समीप स्कूटी पर सवार दो युवकों को स्कूटी से गिरते देखा। मुख्यमंत्री ने काफिला रूकवाकर दोनों युवकों हालचाल जाना।

By Jagran NewsEdited By: Sunil NegiUpdated: Thu, 17 Nov 2022 02:51 PM (IST)
Hero Image
स्कूटी पर सवार युवकों को गिरता देख सीएम ने रुकवाई फ्लीट।
राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाडिया इंस्टीट्यूट से लौटते समय सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के पास स्‍कूटी सवार दो युवकों को गिरते हुए देखा। इस पर उन्‍होंने अपनी फ्लीट रुकवाई और दोनों युवकों का हाल जाना। उन्‍होंने दोनों को अस्‍पताल भिजवाया। उन्‍होंने युवाओं से हेलमेट पहने की भी अपील की।

वाडिया इंस्टीट्यूट से लौट रहा था सीएम का काफिला

आज गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट वाडिया हिमालयन भू विज्ञान संस्थान से सचिवालय आ रही थी। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने ओएनजीसी चौक के समीप स्कूटी पर सवार दो युवकों को गिरते हुए देखा।

सीएम ने जाना घायल युवकों का हाल, भिजवाया अस्‍पताल

इस पर मुख्यमंत्री धामी ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और वे दोनों युवकों हालचाल पूछने उनके पास पहुंच गए। युवकों को मामूली चोट आई थी। मुख्यमंत्री ने मौके पर तैनान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि युवकों को शीघ्र आवश्यक उपचार उपलब्ध जाए। इस पर दोनों युवकोंको अस्‍पताल ले जाया गया।

सीएम ने प्रदेशवासियों से की हेलमेट पहनने की अपील

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि दो पहिया वाहनों में यात्रा करते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। कहा कि हमारी ही जिंदगी के लिए हेलमेट जरूरी है। प्रदेश के हर नागरिक को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।

कोटद्वार: थ्री-व्हीलर दुर्घघनाग्रस्त,तीन घायल

निंबूचौड के निकट एक थ्रीव्हीलर अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में थ्री-व्हीलर में सवार तीन लोग घायल हो गए है। गुरूवार को सुभद्रा देवी पत्नी राजकुमार निवासी घमंडपुर, राधा देवी पत्नी बचन सिंह निवासी किशनपुरी, दिनेश रावत पुत्र राजकुमार थ्री-व्हीलर में बैठ बाजार आ रहे थे। इसी बीच निंबूचौड़ के निकट थ्रीव्हीलर अनियंत्रित होकर सुखरो पुल के रैलिंग से जा टकराया। तीनों घायलों को बेस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

मंगलौर : दीवार, छज्जा तोड़ने पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंगलौर कोतवाली के ग्राम मोहम्मदपुर जट निवासी नीतीश शर्मा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज की। आरोप लगाया कि सोनवीर, धनवीर औैर लाल सिंह निवासी गण मोहम्मदपुर जट ने उसके मकान का छज्जा, दीवार और रेलिंग तोड़कर अपने मकान का लिंटर डाल दिया है। पुलिस ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।