Move to Jagran APP

एनसीईआरटी पुस्तकों पर एक्शन मोड में सीएम, होगी कार्रवार्इ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एनसीईआरटी की किताबों को लागू कराने को लेकर एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 09 Apr 2018 11:26 PM (IST)
Hero Image
एनसीईआरटी पुस्तकों पर एक्शन मोड में सीएम, होगी कार्रवार्इ

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: एनसीईआरटी पुस्तकों को लेकर छात्रों व अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए सरकार अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद कमान संभाली है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों और अभिभावकों को बुक सेलरों व रिटेलरों के जरिये एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

राज्य सरकार ने सीबीएसई से संबद्ध सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लगाने का निर्णय लिया है। कई स्थानों में ये पुस्तकें न मिल पाने की शिकायतें भी आ रही थीं। इस बीच कुछ बुक सेलरों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिकायत की थी कि बड़े बुक सेलर कम संख्या में पुस्तकें उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। यह भी निर्देश दिए हैं कि छात्रों व अभिभावकों को प्रमाणिक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। 

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से यह भी कहा है कि वे सभी बुक सेलरों को निर्देशित करें कि रिटेलरों को उनकी आवश्यकतानुसार एनसीईआरटी की पुस्तकें मुहैया कराएं। यदि कोई बुक सेलर कम संख्या में पुस्तकें उपलब्ध कराने को मना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि छोटे बुक सेलरों को उनकी जरूरत के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध न कराने और जबरन स्टॉक रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

यह भी पढेेंं: एनसीईआरटी की किताबों का फरमान नहीं मान रहे स्कूल

यह भी पढेेंं: उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में एनसीइआरटी किताबें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।