उत्तराखंड में आपदा से करीब 300 करोड़ की क्षति, पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड में इस साल प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं से तकरीबन 300 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है।
By Edited By: Updated: Sun, 15 Sep 2019 09:05 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में इस वर्ष प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं से तकरीबन 300 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है। हालांकि, पूरे नुकसान का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को 30 सितंबर तक रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे इसकी सूचना केंद्र सरकार को भेजी जा सके। जिन जिलों में वर्षा कम हुई है, वहां सूखे की स्थिति का आकलन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा राहत और नुकसान की भरपाई के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलाधिकारियों के साथ आपदा में हुए नुकसान और राहत कार्यों की जनपदवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, पेयजल, बिजली, विद्यालय भवनों की मरम्मत का कार्य त्वरित गति से पूर्ण किया जाए। उन्होंने चारधाम यात्रा आरंभ होने की स्थिति का जायजा लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आपदाग्रस्त योजनाओं की मरम्मत के प्रस्तावों में भी शीघ्र स्वीकृति दी जाए।
मुख्यमंत्री ने सेब की फसल के नुकसान का आकलन करने और शेष सेब बाजार तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त धन की जरूरत हो तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से बेहतर बचाव के लिए महिला और युवक मंगल दलों को प्रशिक्षित कर आपदा मित्रों के रूप में व्यवस्था की जाएगी। जिन गांवों में संचार की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां डीएसटीपी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, अल्मोड़ा में मकान ध्वस्त होने से युवती की मौतउन्होंने थराली और घाट क्षेत्र में एसडीआरएफ की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी ने बताया कि इस वर्ष 15 जून से 14 सितंबर तक आपदा से संबंधित 1124 घटनाएं हुई हैं। इसमें 70 लोगों की मृत्यु, 73 घायल और चार लोग लापता हुए हैं। 235 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त और इतने ही भवन आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। आपदा से 205 पेयजल योजनाएं और 29 विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।