Move to Jagran APP

Jhanda Mela: सीएम तीरथ और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने दी झंडा मेले के शुभकामनाएं

झंडा मेला इस साल सूक्ष्म स्वरूप में होगा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीदरबार साहिब और मेला प्रबंधन कमेटी ने मेले को सीमित रखने का फैसला किया है। आज झंडे जी का आरोहण होने के बाद चार अप्रैल को नगर परिक्रमा के बाद मेला संपन्न हो जाएगा।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 02 Apr 2021 09:49 AM (IST)
Hero Image
Jhanda Mela: सीएम तीरथ और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने दी झंडा मेले के शुभकामनाएं।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। Jhanda Mela झंडा मेला इस साल सूक्ष्म स्वरूप में होगा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीदरबार साहिब और मेला प्रबंधन कमेटी ने मेले को सीमित रखने का फैसला किया है। आज झंडे जी का आरोहण होने के बाद चार अप्रैल को नगर परिक्रमा के बाद मेला संपन्न हो जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को झंडा मेला की शुभकामनाएं दी है। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को झंडा मेला की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, दून के ऐतिहासिक झंडा मेला की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु महाराज जी सभी भक्तजनों पर अपनी कृपा बनाए रखें। मुझे विश्वास है कि कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण दौर में पूरी सतर्कता, आस्था और जज्बे के साथ इस धार्मिक मेले का सफल आयोजन किया जाएगा।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, मानवता और विश्वास से ओत-प्रोत देहरादून के 'ऐतिहासिक झंडा मेला' की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। झंडा मेला विशिष्ट परंपराओं को समेटे है और यह श्रद्धाभाव का भी मेला है। श्री गुरू राम राय जी महाराज की सीख और संदेश आज कहीं अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का हम अवश्य अनुपालन करें।

यह भी पढ़ें- दो दिन का होगा एतिहासिक झंडा मेला, शुक्रवार शाम को श्रीझंडे जी के आरोहण की साक्षी बनेगी संगत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।