नए साल पर सरकार देगी अस्पताल का तोहफा, पढ़िए पूरी खबर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नए साल पर राजधानी वासियों को अस्पताल की सौगात देंगे। ये अस्पताल सौ बेड का होगा।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 08:41 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। स्वास्थ्य के लिहाज से दूनवासियों के लिए नया साल कुछ बेहतर होने जा रहा है। प्रदेश सरकार शहर को 100 बेड वाले अस्पताल का तोहफा देने जा रही है। जिसका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक जनवरी को शिलान्यास करेंगे। अस्पताल का बजट पहले ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वीकृत हो चुका है।
स्वास्थ्य महकमा अब कोरोनेशन अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस मुहिम के तहत महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय को कोरोनेशन अस्पताल से संबद्ध कर जिला अस्पताल बनाया जाएगा। दून अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में तब्दील होने के बाद से ही यहां जिला अस्पताल नहीं है। जिस कारण मरीजों को कई स्तर पर दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। शिलान्यास की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। 100 बेड का अस्पताल बनने से दून शहर और जिले के दूरदराज के क्षेत्रों समेत पहाड़ और आसपास की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत होने वाले इस अस्पताल के निर्माण को बजट पहले ही स्वीकृत हो गया है। कोरोनेशन परिसर में खाली पड़ी जमीन पर यह अस्पताल बनाया जाना है। अस्पताल के निर्माण को टेंडर भी हो गया है। अस्पताल बनने से दून अस्पताल का दबाव भी कम होगा।
कोरोनेशन अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि बहुत दिनों से अस्पताल के शिलान्यास का इंतजार किया जा रहा था। पहले 26 दिसंबर को यह शिलान्यास होना था, लेकिन कारणवश यह कार्यक्रम टल गया। अब साल के पहले दिन मंगलवार को यह शुभ कार्य होगा। मुख्यमंत्री स्वयं बहुप्रतीक्षित अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल चार मंजिला होगा। बेसमेंट में पार्किंग, भूतल और फस्र्ट फ्लोर पर ओपीडी, पंजीकरण और एमआआई, एक्सरे सीटी स्कैन खून की जांच के लिए भवन बनाए जाएंगे। पुरानी बिल्डिंग से भी इसे जोड़ा जाएगा। आईसीसीयू भी खुलेगा। वहीं, द्वितीय तल पर विभिन्न वार्ड और तृतीय तल पर ऑपरेशन थियेटर बनाया जाएगा। यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लचर स्वास्थ्य सेवा, मूर्छित सिस्टम और सरेराह दम तोड़ती जिंदगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।