बेटिकट यात्रा कराते पकड़ा गया कंडक्टर, मशीन और कैश लेकर भागा
दिल्ली से रुद्रपुर जा रही रोडवेज बस में बेटिकट सवारी पकड़े जाने पर परिचालक ई-टिकट मशीन और कैश लेकर भाग गया। मुख्यालय ने आरोपित को बर्खास्त करने के आदेश दे दिए हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 21 Jun 2019 09:46 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दिल्ली से रुद्रपुर जा रही रोडवेज बस में बेटिकट सवारी पकड़े जाने पर परिचालक ई-टिकट मशीन और कैश लेकर भाग गया। रोडवेज मुख्यालय के आदेश पर रुद्रपुर एजीएम ने आरोपित परिचालक के विरुद्ध गाजियाबाद के डासना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया कि परिचालक के पास फर्जी टिकट भी थे। मुख्यालय ने आरोपित को बर्खास्त करने के आदेश दे दिए हैं।
रोडवेज मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर डिपो की एक साधारण बस (यूके07पीए-1488) देर रात एक बजे दिल्ली से रुद्रपुर के लिए निकली। बस में 32 सवारी थी। बस पर विशेष श्रेणी का परिचालक बिजेंद्र सिंह तैनात था।आरोप है कि इस बस में लगातार बेटिकट सवारी की शिकायत मिल रही थी। उस मार्ग पर यूं तो हल्द्वानी डिपो की फ्लाइंग भी मौजूद रहती है, लेकिन कार्रवाई न होने पर मुख्यालय ने रुड़की डिपो की फ्लाइंग को बस चेक करने भेजा। फ्लाइंग में टीआई ओमपाल सिंह ने इस बस को गाजियाबाद के डासना में चेक किया।
बस में 18 सवारी बेटिकट पाई गई। इसमें गजरौला, बिलासपुर, काशीपुर आदि की सवारियां शामिल थीं। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने परिचालक को पूरा किराया दिया हुआ है, लेकिन परिचालक ने टिकट नहीं बनाया था। कुल 3885 रुपये का भ्रष्टाचार पकड़ा गया।
आरोप है कि टीम की पूछताछ के दौरान ही परिचालक से फर्जी टिकट भी बरामद हुए। आरोप है कि तभी परिचालक टिकट मशीन और कैश बैग लेकर फरार हो गया। फ्लाइंग टीम ने रोडवेज मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी।
इस पर महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि रुद्रपुर एजीएम महेंद्र कुमार ने आरोपित परिचालक के विरुद्ध डासना थाने में टिकट मशीन व कैश लेकर भागने और फर्जी टिकट पकड़े जाने का मुकदमा कराया है। आरोपित को बर्खास्त कर दिया गया है।
अफसर का करीबी था परिचालकसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित परिचालक बिजेंद्र सिंह रुद्रपुर डिपो के एक अफसर का काफी करीबी था। बिजेंद्र की एक ही रूट पर डयूटी लग रही थी। इतना ही नहीं, हर रोज वह इसी मार्ग पर हल्द्वानी डिपो की फ्लाइंग टीम के सामने से बस लेकर बेरोकटोक गुजर रहा था। चर्चा है कि अफसर से करीबियां होने के कारण फ्लाइंग टीम उसकी बस चेकिंग के लिए नहीं रोकती थी।
यही कारण रहा कि मुख्यालय को रुड़की की फ्लाइंग टीम भेजनी पड़ी। आरोप है कि अपने बचाव में परिचालक ने फ्लाइंग टीम पर मशीन छीनने का आरोप लगाया, मगर यात्रियों के बयान के बाद मामला साफ हो गया। रोडवेज में तीन फीसद बढ़ा डीए
सातवें वेतनमान के क्रम में निकायों व निगमों में महंगाई भत्ता नौ से 12 फीसद करने के शासनादेश के बाद रोडवेज की ओर से आदेश जारी कर दिए गए। इससे लगभग चार हजार नियमित, जबकि करीब दो हजार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जून से मान्य होगा। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व में हुए समझौते के तहत संविदा एवं विशेष श्रेणी चालक-परिचालकों पर भी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता लागू करने की मांग की। इस क्रम में उन्होंने चालकों के लिए सात पैसे प्रति किमी जबकि परिचालकों के लिए छह पैसे प्रति किमी बढ़ाने की मांग की है।
रोडवेज में एक दर्जन कर्मियों की पदोन्नतिरोडवेज में तकनीकी संवर्ग के 12 कर्मियों को पदोन्नति के बाद स्थानांतरित कर दिया गया है। इसमें जूनियर फोरमैन से सीनियर फोरमैन में धर्मपाल सिंह को कोटद्वार डिपो से मंडलीय कार्यशाला टनकपुर, दीपक सिंह को लोहाघाट से पिथौरागढ़, रमेश सिंह को ग्रामीण डिपो से रानीखेत, प्रकाश चंद्र आर्य को रुद्रपुर से अल्मोड़ा डिपो भेजा गया है।
हल्द्वानी डिपो से भंडारपाल रमेश कांडपाल को भंडार अधीक्षक मंडलीय कार्यशाला टनकपुर जबकि सात मैकेनिक को जूनियर फोरमैन बनाया गया है। इनमें देहरादून मंडलीय कार्यशाला से वाचस्पति को दून में ही रखा गया है जबकि टनकपुर से गोविंद बल्लभ को लोहाघाट, कुमारदत्त भट्ट को हल्द्वानी, आशराम को ग्रामीण से ऋषिकेश, मोहम्मद यामीन को देहरादून, पूरन सिंह नेगी को काठगोदाम व रुपेंद्र सिंह को दून बी डिपो से मंडलीय कार्यशाला भेजा गया है।यह भी पढ़ें: गजब: मीटिंग में भेज दी बस और यात्री खड़े रहे धूप मेंयह भी पढ़ें: 11 दौर की बातचीत के बाद माने रोडवेजकर्मी, स्थगित की हड़ताललोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।