Move to Jagran APP

डेंगू का प्रकोप नहीं थम रहा, 12 और लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि

12 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 541 मरीज इस बीमारी की जद में आ चुके हैं। जबकि दो मरीजों की डेंगू के कारण मौत भी हो चुकी है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 28 Oct 2018 09:35 AM (IST)
Hero Image
डेंगू का प्रकोप नहीं थम रहा, 12 और लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि
देहरादून, [जेएनएन]: सर्द मौसम में भी डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भी रोजाना इस बीमारी के नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी 12 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 541 मरीज इस बीमारी की जद में आ चुके हैं। जबकि दो मरीजों की डेंगू के कारण मौत भी हो चुकी है।

प्राप्त नई रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में आठ, नैनीताल में तीन और ऊधमसिंहनगर में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। जनवरी से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो हरिद्वार व देहरादून में डेंगू के सर्वाधिक 173 मरीज सामने आए हैं। जबकि टिहरी गढ़वाल में 108, नैनीताल में 55, ऊधमसिंह नगर में 21, पौड़ी गढ़वाल व अल्मोड़ा में चार-चार व चंपावत में तीन मरीजों में पुष्टि हुई है। जानकारों का कहना है कि डेंगू का ग्राफ धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जैसे-जैसे ठंडक बढ़ेगी डेंगू का  प्रकोप भी कम होता जाएगा।

उत्तराखंड में लुढ़कते पारे में भी डेंगू मजबूत

अक्टूबर बीतने वाला है और पारा भी लगातार लुढ़क रहा है, लेकिन डेंगू का डंक कमजोर होने का नाम नही ले रहा। आने वाले वक्त मे इससे निजात मिलेगी अभी ये आसार भी नहीं दिख रहे। लगातार डेंगू के नए मामले सामने आने से अधिकारियों के माथे पर भी बल पड़ रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े में सुबह-शाम मौसम ठंडा होने लगा है, लेकिन इसका असर डेंगू पर नहीं दिख रहा। चिकित्सकों के मुताबिक डेंगू का मच्छर 25 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर नहीं पनप पाता, लेकिन इस बार डेंगू का मच्छर डटा हुआ है। 

यह  भी पढ़ें: उत्तराखंड में लुढ़कते पारे में भी डेंगू मजबूत, दस और मरीजों में पुष्टि

यह भी पढ़ें: ठंडक के बाद भी मच्छर बलवान, 10 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।