एनएसयूआइ ने किया सीएम आवास कूच, आधे घंटे तक पुलिस के साथ हुई झड़प
शिक्षकों की कमी के मुद्दे को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 01 Sep 2019 08:00 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के मुद्दे को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठन के कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला में बेरिकेडिंग पर रोक दिया। यहां करीब आधा घंटा पुलिस और एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। पुलिस ने बलपूर्वक छात्रों को बेरिकेडिंग पर रोककर आगे नहीं जाने दिया। गुस्साए एनएसयूआइ कार्यकर्ता मौके पर ही धरने पर बैठ गए और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ तैनात एसपी सिटी श्वेता चौबे ने छात्रों को समझाने की कोशिश की।
निर्धारित कार्यक्रम से करीब डेढ़ घंटे बाद राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में एनएसयूआइ की भीड़ जुट पाई। करीब पौने दो बजे कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास की ओर कूच किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता करीब सवा दो बजे हाथीबड़कला पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस बेरिकेडिंग पर चढ़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को बल पूवर्क रोका। इस दौरान एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, युकां के प्रदेश उपाध्यक्ष रॉबिन त्यागी, प्रदेश प्रभारी अनुशेष शर्मा के बेरिकेडिंग पर चढ़ने पर जमकर धक्का मुक्की हुई।
इस दौरान सीओ डालनवाला जया बलूनी ने छात्रों को समझाया और बेरिकेडिंग फांदने की जिद न करने को कहा। धरने पर बैठे छात्रों को संबोधित करते हुए एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने एनएयूआइ का आश्वासन दिया था कि एक अगस्त तक सभी महाविद्यालयों में स्थायी और अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी लेकिन आज तक कोई शिक्षक नियुक्त नहीं हुआ। विरोध में संगठन ने सीएम आवास घेराने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: डीएवी कॉलेज में आर्यन संगठन से महासचिव पद पर संदीप ने ठोकी ताल Dehradun News
विरोध प्रदर्शन में डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर कॉलेज के अलावा राजकीय डिग्री कॉलेज रायपुर से संगठन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर आयुष गुप्ता, विकास लेगी, नित्यानंद कोठियाल आदि मौजूद रहे।
रैली के बाहर किया शक्ति प्रदर्शन
छात्र संघ चुनाव के ऐन पहले एनएसयूआइ की रैली में सरकार विरोधी नारे कम और प्रत्याशियों के समर्थन में खूब नारेबाजी हो रही थी। एसजीआरआर कॉलेज में एनएसयूआइ के दो गुटों के बीच आमने-सामने नारेबाजी हुर्ई। इसी प्रकार एमकेपी और डीएवी से आए छात्रों के बीच भी अपने-अपने अध्यक्ष उम्मीदवारों के समर्थन में नारेबाजी हुई। छात्रों के बीच गतिरोध न बड़े इसे देखते हुए संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने नसीहत दी कि मौके पर केवल एनएसयूआइ के नारे ही लगाएं। यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर स्पष्ट नहीं हो पाई स्थिति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।