शादी समारोह के बाद देर रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कई लोग चोटिल; दो दर्जन के खिलाफ मुकदमा
विवाह समारोह में किसी बात को लेकर उपजे विवाद ने देर रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच खूब लाठी-डंडे चले जिससे कई लोग चोटिल हो गए। इसके बाद देर रात विवाद कोतवाली जा पहुंचा।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 13 Dec 2020 03:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ऋषिकेश में विवाह समारोह में किसी बात को लेकर उपजे विवाद ने देर रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच खूब लाठी-डंडे चले, जिससे कई लोग चोटिल हो गए। इसके बाद देर रात विवाद कोतवाली जा पहुंचा। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के दो दर्जन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, चंद्रेश्वर नगर में शुक्रवार को देर रात एक विवाह समारोह में दो युवक मनीष और पुल्लू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यहां पर तो दोनों को नागरिकों ने शांत करा दिया, लेकिन मध्य रात्रि पुल्लू अपने पिता और कुछ अन्य साथियों के साथ मनीष के घर जा धमका। आरोप है कि मनीष के पिता ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने मनीष, उसके भाई और पिता पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लात-घूंसे और लाठी-डंडों से उन्हें पीट-पीटकर घायल कर दिया। इसी बीच स्थानीय नागरिकों ने भी हमलावारों को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की।
मारपीट में घायल मनीष, उसके पिता श्याम बिहारी और भाई चंदन मौर्य को राजकीय अस्पातल में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस मामले में मनीष मौर्य की तहरीर के आधार पर जितेंद्र, पुल्लु, सन्नी, रजत, दिलीप सहित अन्य 20 हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से दीपाली की तहरीर पर श्याम बिहारी मौर्य, मनीष, लक्ष्मण व लाडू पासवान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।