दून मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स भगवान भरोसे Dehradun News
दून मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से पैरामेडिकल कोर्स संचालित होना है। पर अभी न मान्यता मिली है और न संबद्धता का ही कुछ हुआ है। वहीं अगले कुछ दिन में ही दाखिले होने हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 09 Aug 2019 12:21 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दून मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से पैरामेडिकल कोर्स संचालित होना है। पर अभी न मान्यता मिली है और न संबद्धता का ही कुछ हुआ है। वहीं, अगले कुछ दिन में ही दाखिले होने हैं।
एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय नर्सिंग व पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित कर चुका है और एकाध दिन में इसका परिणाम भी आ जाएगा। सवाल ये है कि बिना मान्यता और संबद्धता दून मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश कैसे होंगे। राज्य सरकार ने पिछले साल ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल कोर्स चलाने का निर्णय लिया था। पिछले साल कॉलेजों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और कोर्स शुरू नहीं हो सका था। मगर इस बार दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस ओर पहल की।
कॉलेज प्रशासन का मानना है कि मानव संसाधन की कमी से निपटने के लिए पैरामेडिकल कॉलेज की जरूरत महसूस हो रही है। इसलिए इस साल से रेडियोलॉजी, लैब और ओटी टेक्नीशियन का कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया। इनमें बीएससी रेडियोलॉजी की 30, जबकि अन्य पाठ्यक्रम की 15-15 सीट होंगी। मकसद ये है कि यह कोर्स शुरू होने से प्रशिक्षित युवाओं की एक नई खेप तैयार होगी और अस्पताल में भी स्टाफ की कमी दूर होगी।
हद देखिए कि अभी तक भी मान्यता व संबद्धता का कुछ नहीं हुआ है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि मान्यता के लिए पैरामेडिकल काउंसिल को पत्र भेजा जा चुका है। जिस तरह की सुविधा व संसाधन कॉलेज में हैं, ऐसे किसी पैरामेडिकल कॉलेज में नहीं होंगे।
ऐसे में मान्यता में किसी भी तरह का रोड़ा नहीं है। इसमें वक्त लगना अलग बात है। संबद्धता संबंधी फाइल भी एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय को भेज दी है। इसका क्या स्टेटस है, इसकी जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि दाखिले शुरू होते-होते संबद्धता व मान्यता, दोनों हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: एमबीबीएस में मारामारी, बीडीएस में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं युवा
यह भी पढ़ें: बच्चे ने निगला सिक्का, जानिए कैसे बच्चे की आहार नली से डाक्टरों ने निकाला सिक्का
यह भी पढ़ें: यहां महिलाओं में बढ़ रहा है स्तन कैंसर का खतरा, जानिए
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।