डेंगू को लेकर कांग्रेस हमलावर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का किया घेराव Dehradun News
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने डेंगू के लगातार बढ़ते मामले में सरकार पर हमलावर रवैया अपनाया है। कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ का घेराव किया।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 12 Sep 2019 09:30 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों ने दूनवासियों का जीना-मुहाल किया हुआ है। पर राज्य सरकार की नींद नहीं टूट रही। बहरहाल, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर हमलावर रवैया अपनाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने जहां स्वास्थ्य महानिदेशक का घेराव किया, वहीं महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को घेरा।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहस्रधारा रोड स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय में डीजी हेल्थ डॉक्टर आरके पांडेय का घेराव किया। डेंगू के बढ़ते मामलों, लगातार हो रही मौतों व बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर उन्होंने नाराजगी जताई। धस्माना ने देहरादून समेत राज्य के अन्य शहरों हल्द्वानी, कोटद्वार, रुड़की, ऋषिकेश व हरिद्वार में डेंगू के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने की मांग की। धस्माना ने कहा कि देहरादून में ही डेंगू के कारण कई मौत हो चुकी हैं, जबकि अब तक 844 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू महामारी का रूप धारण कर रहा है पर न तो सरकार न ही स्वास्थ्य विभाग इसका संज्ञान ले रहे हैं। चेतावनी दी कि कांग्रेस मामले में बड़ा आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें: स्थायी राजधानी की मांग को लेकर तीन सौ किमी की गैरसैंण पद यात्रा शुरूउधर, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा एवं पूर्व विधायक राजकुमार की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि डेंगू को लेकर किए गए तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। मरीजों को न सरकारी अस्पतालों में जगह मिल रही है और न निजी अस्पताल में। डेंगू की जांच के लिए भी उन्हें दिक्कत उठानी पड़ रही है। उन्होंने इस बाबत प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।