उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, सत्ता में आते ही दो साल में बनाएंगे नौ नए जिले
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो दो साल के भीतर प्रदेश में नौ नए जिले बनाएगी। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को इंटरनेट के जरिये यह घोषणा की।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 29 Oct 2021 08:44 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो दो साल के भीतर प्रदेश में नौ नए जिले बनाएगी। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को इंटरनेट के जरिये यह घोषणा की।
नए जिलों पर हरीश रावत ने भाजपा को घेरा। कहा, कांग्रेस सत्ता में आने पर चुनावी साल का इंतजार नहीं करेगी। दो साल के भीतर ही नए जिलों पर काम पूरा कर लिया जाएगा। रावत ने कहा कि डीडीहाट, रानीखेत, पुरोला के लोग अपने जिलों के लिए काफी व्यथित हैं। नए जिलों को लेकर कोटद्वार, नरेंद्रनगर, काशीपुर, गैरसैंण, वीरोंखाल, खटीमा के नागरिक भी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इन क्षेत्रों को जिले का स्वरूप देना आवश्यक है।
हरीश रावत ने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार में वर्ष 2016 में सौ करोड़ की व्यवस्था कर नौ नए जिलों को बनाने के लिए की गई थी, लेकिन एक कैबिनेट मंत्री ने नए जिलों का विरोध किया और कैबिनेट से इस्तीफे की धमकी दी, जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। वर्तमान सरकार ने इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया। हरीश रावत ने कहा कि यदि वर्तमान सरकार नए जिलों पर निर्णय नहीं लेगी तो कांग्रेस शासन के अंतिम वर्ष के लिए इंतजार नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री को कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपापत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय सिंह व कांग्रेस की मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। मांग की कि उत्तराखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। पत्रकार काफी समय से अपनी स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने की चर्चा पर बोले सीएम धामी, किसी का इधर या उधर जाना कोई मुद्दा नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।