Move to Jagran APP

वित्त मंत्री के आर्थिक पैकेज को कांग्रेस ने बताया आंकड़ों की बाजीगरी

त्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने वित्त मंत्री की ओर से आर्थिक रियायतों के पैकेज की घोषणा को देश के मजदूर किसान के साथ धोखा करार दिया।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Thu, 14 May 2020 08:35 AM (IST)
Hero Image
वित्त मंत्री के आर्थिक पैकेज को कांग्रेस ने बताया आंकड़ों की बाजीगरी
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने वित्त मंत्री की ओर से आर्थिक रियायतों के पैकेज की घोषणा को देश के मजदूर, किसान, गरीब, बेरोजगार हो चुके प्रवासी मजदूर, अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ धोखा करार दिया। 

वित्त मंत्री के आर्थिक पैकेज को लेकर उन्होंने कहा कि एक दिन पहले  प्रधानमंत्री ने 34 मिनट की भूमिका तैयार करने के बाद बीस हज़ार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज पर पूरा जोर लगा कर घोषणा की। इससे लगा कि हजारों किलोमीटर पैदल चलने वाले मजदूरों का अब भला होगा। पर ऐसा पैकेज में कुछ नजर नहीं आया। 

उन्होंने कहा कि जो गरीब मजदूर जो सैकड़ों हजारों किलोमीटर पैदल का सफर करने को अपने घर की ओर जा रहे हैं। उनमें से कई तो दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। किसी की पत्नी का रास्ते में ही प्रसव हो गया। उम्मीद थी कि ऐसे वर्ग के लिए कोई ऐसी घोषणा होगी,  जिससे उनके घावों में मरहम लगेगी। गरीब की ये उम्मीद भी टूट चुकी है। 

उन्होंने कहा कि बर्बाद और परेशान किसान के लिए कुछ राहत की घोषणा नहीं हुई। बेरोजगार हुए तमाम श्रमिक जो अपने मूल घरों के लिए चल पड़े उनको भी कोई आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की गई। केवल एक कर्ज राहत पैकेज घोषित कर दिया गया, जिसका जोड़ लगाया जाए तो मुश्किल से वो साड़े तीन लाख करोड़ निकलेगे। 

उन्होंने कहा कि हैरत की बात ये है कि पहले लॉक डाउन के बाद घोषित एक लाख सत्तर हजार करोड़ के पैकेज व पिछले तीन महीनों में आरबीआई द्वारा घटाए गए रैपो रेट को भी इसी तथाकथित बीस लाख करोड़ के पैकेज में जोड़ा जा रहा है। जो सब मिल कर साढ़े तेरह करोड़ हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: केंद्र के पैकेज से उत्तराखंड के दो लाख एमएसएमई को मिला नया भरोसा

धस्माना ने कहा कि अगर पीएम द्वारा बीस लाख करोड़ का वास्तविक पैकेज घोषित किया है तो उसमें पहले दिए गए किसी भी पैकेज व रैपो रेट के अलावा अलग से बीस लाख करोड़ का होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पीएम की घोषणा के बाद वित्त मंत्री ने जो आर्थिक पैकेज घोषित किया, उससे आमजन को निराशा है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम बोले, केंद्र के पैकेज से राज्य के एमएसएमई सेक्टर को फायदा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।