Move to Jagran APP

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश बोलीं, उत्तराखंड में सभी रिक्त पदों पर हों नियुक्तियां

उत्तराखंड में नए पदों का सृजन नहीं किए जाने और नई नियुक्तियां को लेकर सरकार के रुख पर कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया है।

By Edited By: Updated: Sat, 13 Jun 2020 02:10 PM (IST)
Hero Image
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश बोलीं, उत्तराखंड में सभी रिक्त पदों पर हों नियुक्तियां
देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में नए पदों का सृजन नहीं किए जाने और नई नियुक्तियां को लेकर सरकार के रुख पर कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कोरोना महामारी से रोजगार पर संकट मंडरा चुका है। ऐसे में सरकारी क्षेत्र में रोजगार खत्म करने के बजाए सभी रिक्त पदों पर नई नियुक्तियों का रास्ता खोला जाना चाहिए। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकारी विभागों में नियुक्तियों पर किसी भी तरह की पाबंदी का पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकारी नौकरियों के संबंध में सरकार का विरोधाभासी रुख सामने आ रहा है। 10 जून को जारी शासनादेश में कहा गया कि नई नियुक्तियां नहीं की जाएगी। जनता के दबाव में सरकार ने अपने रुख में बदलाव कर विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रदेश में बेरोजगारी की दर सर्वाधिक है। 
ऐसे में सरकार को तत्काल विज्ञापन निकालकर प्रदेश में जितने भी पद रिक्त हैं, उन्हें तत्काल भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते सरकारी और निजी क्षेत्र के जिन लोगों को मार्च, अप्रैल और मई माह का वेतन नहीं मिला है, उन्हें वेतन दिलाने के प्रयास सरकार को करने चाहिए। महामारी की मार से आय के साधन दिनोंदिन कम होने से प्रदेश की जनता परेशान है। परेशान जनता को राहत देने को स्पष्ट नीति बनाकर रोजगार के अवसर सृजित किए जाने चाहिए। मनरेगा में रोजगार दिवस बढ़ाकर 200 किए जाएं। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों और छोटे व्यवसायियों के रोजगार बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। निजी संस्थानों में काम करने वाले करोड़ों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। इस त्रासदी के मौके पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में रोज इजाफा किया जा रहा है। महंगाई का बोझ आम आदमी के जीने की राह और कठिन बना रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।