Move to Jagran APP

देहरादून: कांग्रेस ने अभिनेत्री कंगना रनोट का पुतला फूंका, बयान की कड़े शब्दों में की निंदा

अभिनेत्री कंगना रनोट के बयान की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की है। कंगना ने कहा था कि देश के 1947 में जो आजादी मिली थी वह भीख में मिली है। असली आजादी 2014 में मिली है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 14 Nov 2021 12:05 PM (IST)
Hero Image
देहरादून: कांग्रेस ने अभिनेत्री कंगना रनोट का पुतला फूंका।
जागरण संवाददाता देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी ने अभिनेत्री कंगना रनोट के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। कंगना ने कहा था कि देश के 1947 में जो आजादी मिली थी वह भीख में मिली है। असली आजादी 2014 में मिली है। इस बयान के विरोध में शनिवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकत्ताओं ने एक्लेहाल चौक पर कंगना का पुतला दहन किया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि जिसने आजादी का इतिहास पढ़ा ना हो और आजादी के लिए संघर्ष ना किया हो वही इस तरह की बचकाने बयान दे सकता है। उन्होंने कहा कि उनका यह बयान देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं में तैनात हमारे वीर सैनिक दिन-रात देश की रक्षा कर रहे हैं।

उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कंगना रनोट के बयान को देशद्रोह करार दिया। कहा कि इस बयान के पीछे किसी साजिश की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव सर्वधर्म संभाव की बात करती है। पुतला दहन करने वालो में अरुण शर्मा, एडवोकेट संदीप चमोली, आयुष सेमवाल, दिग्विजय सिंह, कैलाश अग्रवाल, प्रवीण त्यागी, दिग्विजय चौहान, नवीन रमोला, अनिल चौहान, अनिल रावत आदि मौजूद रहे।

आज कांग्रेस प्रदेशभर में मनाएगी इगास

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता व प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर प्रदेशभर में तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 13 से 15 नवंबर के बीच आयोजित कार्यक्रम के दौरान 14 नवंबर को कांग्रेस के सभी कार्यकर्त्ता व वरिष्ठ नेता अपने प्रवास स्थानों पर पर्वतीय दीपोत्सव इगास बग्वाल का आयोजन करेंगे। इस दौरान सामूहिक भोज के साथ ही पंचायतों में वरिष्ठ नेता रात्रि विश्राम भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- देहरादून: बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ एसएसपी को दी शिकायत, कहा- उनके बयान से फैलेगी नफरत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।