Move to Jagran APP

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले-झुनझुना साबित नहीं होना चाहिए पीएम का पैकेज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एमएसएमई उद्योगों किसानों मजदूरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ का पैकेज देने का स्वागत किया।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 13 May 2020 09:25 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले-झुनझुना साबित नहीं होना चाहिए पीएम का पैकेज
देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एमएसएमई, उद्योगों, किसानों, मजदूरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ का पैकेज देने का स्वागत किया। साथ ही यह भी कहा कि यह पैकेज सिर्फ झुनझुना साबित नहीं होना चाहिए। 

प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को आर्थिक पैकेज की घोषणा पर सधी प्रतिक्रिया दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी क्षेत्रों की हालत खराब है। उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पैकेज की घोषणा कर अच्छा कदम उठाया है, लेकिन यह सिर्फ घोषणा नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने देश में करेंसी के आधार पर इस पैकेज पर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के मुताबिक देश में जितनी करेंसी सरकुलेशन में है, प्रधानमंत्री ने तकरीबन उतना बड़ा पैकेज घोषित कर दिया। 

उन्होंने कहा कि घोषणा को कैसे अमल में लाएंगे, केंद्र सरकार को इस बारे में बताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से उद्योगों, एमएसएमई, किसानों और मजदूरों के सामने संकट बढ़ गया है। उन्हें तत्काल राहत की दरकार है। प्रधानमंत्री को यह ध्यान रखना चाहिए कि पैकेज सिर्फ घोषणा बनकर नहीं रहे। इससे पहले किसानों की कर्ज माफी जैसी कई केंद्र सरकार और सत्तारूढ़ दल भाजपा की घोषणाएं सिर्फ कोरी घोषणाएं बनकर रह चुकी हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम पर फिर बोला हमला

प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के कार्यकाल में अनुसूचित जाति व जनजाति के हित में कदम नहीं उठे। उधर, निलंबित चल रहे दर्शन लाल के इस वक्तव्य के बाद पार्टी ने सख्त रुख के संकेत दिए हैं। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर तीन साल पूरा होने के मौके पर दर्शनलाल ने निशाना साधा। गौरतलब है कि दर्शनलाल गाहे-बगाहे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर आरोप लगाते रहे हैं। इस वजह से उन्हें निलंबित किया जा चुका है। उनके बयान के बाद पार्टी नेताओं ने तल्ख रुख अपनाया है। 

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक पैकेज के एलान से बढ़ी उत्तराखंड की उम्मीदें, इनको मिलेगा संबल

प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि दर्शनलाल के खिलाफ मामला अनुशासन समिति के समक्ष है। वह इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से उत्तराखंड के ग्रीन जोन में पर्यटन, एमएसएमई को राहत की पैरवी, जानिए मुख्य बिंदु

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।