Move to Jagran APP

कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर दर्ज कराई आपत्ति Dehradun News

कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट से मुलाकात कर मतदाता सूचियों में हुई गलती को लेकर आपत्ति दर्ज की।

By Edited By: Updated: Sat, 28 Sep 2019 01:30 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर दर्ज कराई आपत्ति Dehradun News
देहरादून, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट से मुलाकात कर मतदाता सूची में एक से ज्यादा स्थान पर एक व्यक्ति का नाम होने और दो मतदाता सूचियों में दर्ज एक ही नाम को लेकर आपत्ति की। पार्टी ने दो स्थानों पर बतौर मतदाता नाम दर्ज कराने वालों का नामांकन निरस्त करने की मांग भी की। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में 12 जिलाधिकारियों को आयोग की ओर से भेजे गए नामांकन पत्रों की जांच को सात बिंदुओं पर जारी दिशा-निर्देशों के बिंदु संख्या तीन पर आपत्ति दर्ज कराई।
ज्ञापन में कहा गया कि एक व्यक्ति का नाम किसी भी दशा में निर्वाचक नामावली में एक से अधिक स्थान पर नहीं होना चाहिए। ऐसा व्यक्ति चुनाव में भागीदार होता है तो एक से अधिक स्थान पर नाम दर्ज होने के चलते दंड और कारावास का भागीदार होगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि राज्य निर्वाचन आयोग सचिव की ओर से सरकार से पांच बिंदुओं पर समाधान मांगा गया था। पार्टी को मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने आयोग को अभी तक कोई समाधान नहीं भेजा है।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, नीनू सहगल, संजय डोभाल, प्रदेश सचिव गिरीश पुनेड़ा, राजेश चमोली, राजेश पांडे, शोभाराम, महेश जोशी, सूरत सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप चौधरी शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।