Move to Jagran APP

बारिश और बर्फबारी के चलते कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा स्थगित

लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रीतम सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा भारी बारिश एवं बर्फबारी के कारण स्थगित कर दी गई है।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 23 Jan 2019 10:33 AM (IST)
Hero Image
बारिश और बर्फबारी के चलते कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा स्थगित
देहरादून, जेएनएन। लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रीतम सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा भारी बारिश एवं बर्फबारी के कारण स्थगित कर दी गई है। यात्रा का पहला चरण 21 जनवरी से चकराता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हनोल मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू किया गया था।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में बताया कि 21 जनवरी को हनोल मंदिर से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में परिवर्तन चाहती है। 

उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश व भारी हिमपात के कारण 23 जनवरी, (बुधवार) को चिन्यालीसौड़ व उत्तरकाशी, 24 व 25 जनवरी को लंबगांव, घनसाली, चंबा, टिहरी में आयोजित होने वाले परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। अब यह यात्रा द्वितीय चरण में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के द्वितीय चरण के कार्यक्रमों की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का आगाज

यह भी पढ़ें: देहरादून पहुंचने पर युकां की क्रांति यात्रा का होगा भव्य स्वागत 

यह भी पढ़ें: अमित शाह के आगमन से पहले दो बैठकें कर होमवर्क करेगी भाजपा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।