Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, उत्तराखंड की तीन सीटों पर इन नामों पर लगी मुहर

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी है जिसमें उत्तराखंड की तीन संसदीय सीट पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। लिस्ट के अनुसार गढ़वाल संसदीय सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल टिहरी सीट से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा सीट से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया गया है।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Tue, 12 Mar 2024 06:24 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के तीन टिकट आज घोषित कर दिए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई, जिसमें कुल 43 उम्मीदवारों के नामों एलान किया गया। जारी लिस्ट के अनुसार गढ़वाल संसदीय सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, टिहरी सीट से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा सीट से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया गया है। 

बताते चलें कि सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें उत्तराखंड की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर गहन मंत्रणा हुई थी। गढ़वाल सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा के नामों की अटकलें तो चल रही थीं लेकिन टिहरी सीट की कोई सुगबुगाहट नहीं थी। पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के एलान से कार्यकर्ताओं में चल रही अटकलों पर विराम लग गया। 

बीजेपी भी कर चुकी हैं तीन प्रत्याशियों की घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में कुल पांच लोकसभा सीटें हैं। इससे पहले बीजेपी भी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के ऐलान कर चुकी है। बीजेपी ने 2 मार्च को एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी से प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। बीजेपी ने नैनीताल से अजय भट्ट को, अल्मोड़ा से अजय टम्टा को और टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को मैदान में उतारा है। उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जाता है। दोनों ही पार्टियों की तरफ से अब दो-दो प्रत्याशियों का एलान करना बाकी रह गया है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर