कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव पहुंचे जौलीग्रांट, कार्यकर्त्ताओं ने किया स्वागत
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे। जौलीग्रांट देहरादून एयरपोर्ट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला जिलाध्यक्ष गौरव सिंह चौधरी एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला कांग्रेस नेता मोहित उनियाल आदि ने उनका स्वागत किया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 09 Oct 2021 02:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह यहां बूथ स्तर कार्यकर्त्ताओं और सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे। जौलीग्रांट देहरादून एयरपोर्ट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश, महासचिव राजपाल खरोला, जिलाध्यक्ष गौरव सिंह चौधरी, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, कांग्रेस नेता मोहित उनियाल आदि ने उनका स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बूथ स्तर के कार्यकर्त्ताओं एंव उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ संगठन और चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भावी रणनीति और अन्य कार्यक्रमों की तैयारी पर प्रदेश के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे।
भूतपूर्व छात्र परिषद का गठनडाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें डा. नीलम ध्यानी को संयोजक, डा. माधुरी रावत व डा. अमित गुप्ता को सदस्य बनाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डा. दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि समिति भूतपूर्व छात्रों से विभिन्न मामलों में राय लेने, उनके सम्मेलन आयोजित कराने, देश विदेशों में अलग-अलग स्थानों पर रह रहे भूतपूर्व छात्र-छात्राओं से संपर्क करके उनसे संवाद स्थापित करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि समिति महाविद्यालय प्राचार्य डा. गोविंदराम सेमवाल के दिशा-निर्देशन में कार्य करेगी।
दीवार पेंटिंग अभियान चलायाभारतीय जनता पार्टी के माध्यम से चलाए जा रहे दीवार पेंटिंग अभियान में विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में दीवारों पर भाजपा के नारे लिखवाए गए। इस दौरान विधानसभा विस्तारक अजय कुमार, जिला महामंत्री अरूण कुमार मित्तल, नगर मंडल अध्यक्ष गौरव चावला, सलमान, मोहित ठाकुर, धीरेंद्र पटवाल उपस्थित रहे।यह भी पढ़ें:-चुनाव से ठीक पहले भाजपा के हुए निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा, आप पार्टी के उपाध्यक्ष भी शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।