महात्मा गांधी का जन्मदिवस पूरे सप्ताह मनाएगी कांग्रेस, निकाली जाएगी पदयात्रा Dehradun News
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को कांग्रेस सप्ताहभर मनाएगी। पंचायत चुनावों को देखते हुए कांग्रेस शहर से बाहर भी आमजन को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की जुगत कर रही है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 01 Oct 2019 05:02 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को सप्ताहभर मनाएगी। पंचायत चुनावों को देखते हुए कांग्रेस शहर से बाहर भी आमजन को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की जुगत कर रही है।
गांधी जयंती दिवस सप्ताह को पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों के तहत दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में दोनों विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली जाएगी, जिसका समापन गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा के रूप में किया जाएगा।
श्रद्धांजलि और पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश और सहप्रभारी राजेश धर्माणी भी प्रतिभाग करेंगे। तीन अक्टूबर को गांधी जयंती सप्ताह के उपलक्ष में वाल्मीकि बस्ती, संजय कॉलोनी में सायं छह बजे, चार अक्टूबर को राजीव गांधी सामुदायिक भवन मोहिनी रोड़ में सायं छह बजे गांधी पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी।
पांच अक्टूबर को चिकित्सालय में फल वितरण और छह अक्टूबर को कांवली रोड़ छबील बाग में पद यात्रा का आयोजन किया गया है। नौ अक्टूबर को चकराता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मलेथा में कार्यक्रम व 11 अक्टूबर को बालबनिता अनाथ आश्रम तिलक रोड देहरादून में दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने गांधी स्तंभ पर दिया दो घंटे का धरना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।