Move to Jagran APP

बढ़ती पेट्रोल कीमत के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला बैलगाड़ी और साइकिल मार्च Dehradun News

जिला कांग्रेस कमेटी ने सेलाकुई बाजार में बढ़ती पेट्रोल कीमत के विरोध में बैलगाड़ी व साइकिल मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sat, 04 Jul 2020 12:46 PM (IST)
Hero Image
बढ़ती पेट्रोल कीमत के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला बैलगाड़ी और साइकिल मार्च Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। जिला कांग्रेस कमेटी ने सेलाकुई बाजार में बढ़ती पेट्रोल कीमत के विरोध में बैलगाड़ी व साइकिल मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को आम आदमी के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है, जो प्रधानमंत्री कल तक संसद में खड़े होकर कहते थे कि कांग्रेस के राज में महंगाई डायन खाए जा रही है, आज वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार महंगाई को डायन बनाकर आमजन को खा रही है।

सेलाकुई बाजार में शुरू हुआ मार्च फार्म हाउस पर पहुंचकर खत्म हुआ। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां लोगों के रोजगार चले गए, श्रमिक वर्ग के काम बंद हो गए। उद्योग धंधे पूरी तरह ठप है, वहीं सरकार महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है। 

उन्होंने आह्वान किया कि देश के लोग जाग जाओ, सरकार से सवाल पूछो और आने वाले समय में जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करो। मार्च के दौरान जिलाध्यक्ष संजय किशोर, लालचंद शर्मा, राजकुमार, राजेंद्र शाह, ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह, लक्ष्मी अग्रवाल, पीके अग्रवाल, अकिल अहमद, रमेश पंवार, राकेश नेगी, धीरज चौधरी, सुधीर रावत, राजीव पंवार आदि शामिल रहे।

प्रियंका से आवास खाली कराने का सोशल मीडिया पर विरोध

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से आवास खाली कराने के विरोध में राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर वर्चुअल अभियान चलाया। उन्होंने फेसबुक आइडी पर चीन से जमीन खाली कराओ, प्रियंका से मकान नहीं स्लोगन के साथ अपनी फोटो पोस्ट की। 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन Dehradun News

प्रदेश महासचिव भास्कर चुग ने कहा कि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने  प्रतीकात्मक रूप से मोदी सरकार की दमनकारी नीति के विरुद्ध आवाज उठाई है। विदेशी ताकतों के विरुद्ध विपक्ष को साथ लेकर चलने और एकजुटता का संदेश देने के बजाय सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें: उक्रांद ने किया तहसील में प्रदर्शन, मनमर्जी से राशन वितरण करने का लगाया आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।