दून में लॉकडाउन के उल्लंघन में 200 से ज्यादा मामले दर्ज Dehradun News
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित है लेकिन इसका उल्लंघन करने वालों की दून में कमी नहीं है।
By Edited By: Updated: Wed, 01 Apr 2020 08:29 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित है, लेकिन इसका उल्लंघन करने वालों की दून में कमी नहीं है। देहरादून जिले के सभी 21 थाना क्षेत्रों की तस्वीर तो इसी तरफ इशारा कर रही है।
देहरादून जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने मंगलवार को देहरादून जिले की अपने आवास पर कंट्रोल रूम से मिले 30 मार्च तक के आकड़ों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भोजन की उपलब्धता और वितरण के वक्त शारीरिक दूरी के मानक का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। साथ ही लोगों से अपील की कि वह बेवजह घरों से बाहर न निकलें। कंट्रोल रूम से प्राप्त आकडों के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 30 मार्च तक जिले में 228 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। हालाकि, अब अच्छी बात ये है कि लोग सचेत हुए हैं और इन मामलों की संख्या में कमी आ रही है। देहरादून जिले के कोविड-19 कंट्रोल रूम के आकड़ों पर गौर करें तो 23 मार्च को भादवि की धारा 188 के तहत सर्वाधिक 112 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन इसके बाद इन मामलों की संख्या में कमी आई है। अलबत्ता, वाहनों के मामले में स्थिति बेहतर नहीं है। कंट्रोल रूम के आकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 331 वाहन सीज किए गए, जबकि 867 वाहनों के एमवी एक्ट में चालान किए गए।
14539 लोगों के पास राशन नहीं कंट्रोल रूम के आकड़ों के अनुसार देहरादून जिले में 14539 लोग ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिनके पास खाना व राशन नहीं है। इन लोगों के लिए भोजन व राशन की व्यवस्था थाना क्षेत्रवार की जा रही है। 30 मार्च को 13868 लोगों को खाना खिलाया गया। साथ ही 4576 परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया।
दून में 1054 लोग बेघर
जिले में 1054 लोग ऐसे हैं, जो बेघर हैं। कंट्रोल रूम के मुताबिक बेघर चिह्नित लोगों में कोतवाली क्षेत्र के 43, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के 650, पटेलनगर के 231, राजपुर के 35, बसंतबिहार के चार, रायवाला के 20, विकासनगर के 40 व कालसी थाना क्षेत्र के 23 लोग शामिल हैं।यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, छह गिरफ्तार; दो वाहन सीज
88 जगह 5383 लोगों के रहने की व्यवस्था बताया गया कि जिले के 21 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 88 स्थानों पर रहने के लिए 5383 बेड की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों में वर्तमान में 570 मजदूरों को ठहराया गया है।यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: उत्तराखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 125 गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।