कोआपरेटिव बैंक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 69 पद अभी भी रिक्त; तीन माह बाद दोबारा होगी परीक्षा
हल्द्वानी कोआपरेटिव बैंक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित 164 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की। कुल 233 पदों में से 164 पर ही भर्ती हुई जबकि 69 पद रिक्त रह गए। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। रिक्त पदों के लिए तीन महीने बाद फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आइबीपीएस) के माध्यम से कोआपरेटिव बैंकों के लिए क्लर्क और प्रबंधकों की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है।
कुल 233 पदों में से 164 पद पर ही भर्ती हुई। उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिलने पर 69 पद अभी रिक्त हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।
रिक्त पदों के लिए तीन माह बाद दोबारा कराई जाएगी परीक्षा
शनिवार को कोआपरेटिव बैंक की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि यह परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों के लिए तीन माह बाद दोबारा परीक्षा कराई जाएगी।कोआपरेटिव रजिस्ट्रार आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे और बायोमैट्रिक का प्रयोग हुआ है। इस भर्ती के माध्यम से सहकारी बैंकों में खाली पड़े क्लर्क और प्रबंधकों के पद भरे जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।