ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित घर से हुआ फरार, मुकदमा दर्ज
कोरोना संक्रमित एक युवक घर से फरार हो गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी फकोट डॉ. जगदीश जोशी ने मुनिकीरेती पुलिस को तहरीर दी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 04 Sep 2020 07:37 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। कोरोना संक्रमित एक युवक घर से फरार हो गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी फकोट डॉ. जगदीश जोशी ने मुनिकीरेती पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर छह, चौदह बीघा मुनिकीरेती निवासी विक्रम ङ्क्षसह का 25 अगस्त को कोरोना सैंपल लिया गया था। 29 अगस्त उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद युवक के घर पर संपर्क किया गया। मगर, जब टीम उसके घर पर पहुंची तो वह घर से फरार हो गया। मुनिकीरेती पुलिस ने तहरीर के आधार पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि आरोपित को पुलिस तलाश रही है।
सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर महिला नामजद कोरोना महामारी के दौर में सोशल मीडिया पर संदेश भेजकर नागारिकों को गुमराह करने और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भ्रामक सूचना देकर भड़काने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी फकोट डॉ. जगदीश जोशी ने तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि आनंद विहार वार्ड संख्या आठ मुनिकीरेती निवासी वंदना नेगी सोशल मीडिया पर संदेश भेजकर स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध गलत व भ्रामक सूचना देकर नागरिकों को भड़का रही हैं। जिसके आधार पर वंदना नेगी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
चोरी की स्कूटी सहित शातिर गिरफ्तारकरीब तीन माह पूर्व हरिद्वार मार्ग पुरानी चुंगी के समीप से चोरी हुई स्कूटी के साथ एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड ऋषिकेश निवासी आशा शर्मा पत्नी अशोक कुमार शर्मा ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया 19 मई को उनकी स्कूटी संख्या पुरानी चुंगी से चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की जांच करने के साथ संदिग्धों की शिनाख्त करने की कोशिश की। करीब साढ़े तीन माह बाद पुलिस को तब सफलता मिली, जब पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान बाईपास मार्ग पर खांड गांव ओवरब्रिज के समीप स्कूटी सवार एक युवक रोका। स्कूटी के कागजात युवक के पास नहीं थे।
यह भी पढ़ें: फर्जी अधिकारी बनकर ओएनजीसी के सुरक्षा अधिकारी से ठगे 10.52 लाख, मुकदमा दर्जपुलिस ने युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने पुरानी चुंगी के समीप करीब तीन माह पूर्व इस स्कूटी को अपने साथी के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की। युवक ने अपना नाम दुर्गेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग ऋषिकेश बताया। उसने बताया कि चोरी में उसके साथ मोहित निवासी शांति नगर ऋषिकेश भी शामिल था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो विज्ञापन शूट करने के मामले में पुलिस ने फोटोग्राफर को किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।