Corona New Variant: देहरादून में कोरोना का एक और मामला, 72 साल की महिला कोविड पॉजिटिव; स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
Corona New Variant अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि दून निवासी 72 वर्षीय महिला ईसी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती थी। उन्हें बीपी थायराइड एवं दिल की बीमारी है। महिला को हल्का निमोनिया भी है पर अभी स्थिति सामान्य है। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। शनिवार रात को उनकी एक निजी लैब से कोविड आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Corona New Variant: कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। रविवार को कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है। दून में पिछले तीन दिन में दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। ऐसे में नववर्ष की शुरुआत से पहले ही कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
एक महिला को कोरोना संक्रमित मिलने पर दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि दून निवासी 72 वर्षीय महिला ईसी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती थी। उन्हें बीपी, थायराइड एवं दिल की बीमारी है। महिला को हल्का निमोनिया भी है, पर अभी स्थिति सामान्य है। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है।
देहरादून में कोरोना के दो मरीज
शनिवार रात को उनकी एक निजी लैब से कोविड आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उन्हें यहां शिफ्ट किया गया। वहीं, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने कहा कि जिले में कोरोना के दो मरीज हो गए हैं। उनके स्वास्थ्य पर लगातार अपडेट लिया जा रहा है। वहीं, जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जा रही है। सभी अस्पताल एवं लैब को पोर्टल पर अनिवार्य रूप से सूचना देने को कहा है।यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड का सितम जारी, बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन; इन जिलों में कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।