Move to Jagran APP

उत्तराखंड में एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहा कोरोना, तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा; 11 मरीजों की मौत

Uttarakhand Corona News Update उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है। अब हर दिन मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई। वहीं संक्रमण दर 11.76 प्रतिशत रही है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 25 Jan 2022 08:12 AM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहा कोरोना।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Corona News Update: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में वायरस फिर घातक होने लगा है। अब हर दिन मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में पांच, एम्स ऋषिकेश में दो और दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, सिनर्जी अस्पताल, हल्द्वानी मेडिकल कालेज और बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। तीसरी लहर में एक दिन में हुई यह सर्वाधिक मौत हैं। इधर, प्रदेश में कोरोना के 3064 नए मामले मिले हैं। जबकि संक्रमण दर 11.76 प्रतिशत रही है। राहत इस बात की है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2985 मरीज ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 26 हजार 45 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 22 हजार 981 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 870 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 529, हरिद्वार में 485, पौड़ी में 306, नैनीताल में 243, चमोली में 169, अल्मोड़ा में 148, उत्तरकाशी में 99, बागेश्वर में 67, टिहरी में 58, पिथौरागढ़ में 37, चंपावत में 28 व रुद्रप्रयाग में 25 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इधर, विभिन्न जिलों से 24 हजार 377 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं।

राज्य में अब तक कोरोना के चार लाख तीन हजार 465 मामले आए हैं। इनमें से अब तक तीन लाख 56 हजार 331 (88.32 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 31,280 पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 1290 सक्रिय मामले हैं। हरिद्वार में 4152, नैनीताल में 3702 और ऊधमसिंह नगर में 2192 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 7491 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड: छह माह बाद एक सप्ताह में कोरोना से हुई सर्वाधिक मौत, दो सप्ताह में संक्रमितों की संख्या सात गुना बढ़ी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।