Move to Jagran APP

रिहाई से पहले कैदी संक्रमित, देहरादून के सुद्धोवाला जेल में हड़कंप

सुद्धोवाला जेल में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा मंडराने लगा है। बीती रोज यहां एक कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जेल के बाकी कैदियों और स्टाफ में हड़कंप की स्थिति है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 01:08 PM (IST)
Hero Image
देहरादून की सुद्धोवाला जेल में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा मंडराने लगा है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। सुद्धोवाला जेल में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा मंडराने लगा है। यहां एक कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जेल के बाकी कैदियों और स्टाफ में हड़कंप की स्थिति है। संक्रमित कैदी को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है। गत वर्ष कोरोना की पहली लहर में भी सुद्धोवाला जेल में कई कैदी संक्रमित पाए गए थे। 

जेल अधीक्षक आरएस कोठारी ने बताया कि गुरुवार को एक कैदी को रिहा किया जाना था। हाई कोर्ट का आदेश है कि रिहा करने से पहले कैदी की कोरोना जांच अवश्य कराई जाए। इसी आदेश के अनुपालन में कैदी की जांच कराई गई तो पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है। इसके बाद कैदी को एंबुलेंस से दून अस्पताल पहुंचाया गया। एहतियात के तौर पर आज पूरे जेल परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही संक्रमित कैदी के संपर्क में आए कैदियों की जांच कराई जाएगी। कोरोना के मद्देनजर अन्य कैदियों की भी निगरानी की जा रही है। जिससे किसी भी कैदी में लक्षण नजर आने पर तत्काल उसकी जांच और उपचार की व्यवस्था की जा सके। 

कोरोना की दूसरी लहर में जेल के भीतर संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आने से अब तक सुद्धोवाला जेल प्रबंधन सुकून में था। मगर, गुरुवार को कैदी के संक्रमित पाए जाने के बाद जेल प्रबंधन का सुकून भी खत्म हो गया। इसकी वजह यह कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं। इससे संक्रमण के तेजी से प्रसार होने का खतरा है। कोरोना के पहले चरण में यहां कई कैदी कोरोना की चपेट में आए थे। उस दौरान दून अस्पताल में संक्रमित कैदियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई थी कि सुरक्षा के लिए दून अस्पताल के बाहर पुलिस को साथ पीएसी भी तैनात करनी पड़ी थी। 

यह भी पढ़ें-देहरादून में कोरोना से राहत का सप्ताह, रिकवरी रेट पहुंचा 557 फीसद

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।