उत्तराखंड में कोरोना ने थामी कौशल विकास योजना की रफ्तार
प्रदेश में इस वर्ष कौशल विकास योजना की रफ्तार कोरोना के कारण बेहद धीमी रही है। बीते वर्ष जहां 15 हजार से अधिक युवाओं को इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया था इस वर्ष यह संख्या मात्र 4450 पर सिमट कर रह गई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 02:33 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश में इस वर्ष कौशल विकास योजना की रफ्तार कोरोना के कारण बेहद धीमी रही है। बीते वर्ष जहां 15 हजार से अधिक युवाओं को इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया था, इस वर्ष यह संख्या मात्र 4450 पर सिमट कर रह गई है।
प्रदेश में बीते कुछ वर्षों से सरकार ने कौशल विकास पर विशेष जोर दिया है। इसका मकसद युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना है। दरअसल, प्रदेश में तेजी से हो रहे पलायन के कारणों की जब पड़ताल की गई, तब यह बात सामने आई कि रोजगार के कारण युवा तेजी से गांव छोड़ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं पर विशेष फोकस करना शुरू किया। इस समय प्रदेश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।इन योजनाओं में 2022 तक राज्य के एक लाख युवाओं को उन ट्रेडों में पारंगत किया जाना है, जिनमें उनकी रुचि है। इसके लिए करीब 31 ट्रेड में 577 पाठ्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं, जहां विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से युवाओं के कौशल में वृद्धि की जा रही है। इस साल कोरोना ने इस योजना पर खासा असर डाला है, जिससे इसके वर्ष 2022 तक एक लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य को झटका लगा है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर नजर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- जिला------प्रशिक्षण(2019)- प्रशिक्षण(2020)
- अल्मोड़ा------1428----------------289
- बागेश्वर-------117----------------188
- चमोली--------84--------------------99
- चंपावत--------287----------------140
- देहरादून--------3181--------------371
- हरिद्वार-------1879--------------618
- नैनीताल-------2865-------------770
- पौड़ी------------875---------------311
- पिथौरागढ़-----367----------------81
- टि.गढ़वाल-----838---------------89
- यूएस नगर----3059------------1409
- उत्तरकाशी----261----------------85
- योग-----------15241--------4450