Move to Jagran APP

Coronavirus: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में फोन पर 228 लोगों से साधा संपर्क, भगत सिंह कॉलोनी में मिला कोरोना संदिग्ध

सामुदायिक निगरानी में शामिल 37 टीम ने 228 लोगों से दूरभाष पर बात की। सील की गई भगत सिंह कॉलोनी में एक व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण आ रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 12 Apr 2020 10:17 PM (IST)
Hero Image
Coronavirus: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में फोन पर 228 लोगों से साधा संपर्क, भगत सिंह कॉलोनी में मिला कोरोना संदिग्ध
देहरादून, जेएनएन। जमातियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर हॉटस्पॉट बनी दून की चार बस्तियों में प्रशासन ने सामुदायिक सर्विलांस (कम्युनिटी सर्विलांस) तेज कर दिया है। घर-घर सर्वे के साथ ही दूरभाष पर भी लोगों की सेहत के बारे में जानकारी ली जा रही है। सामुदायिक निगरानी में शामिल 37 टीम ने 228 लोगों से दूरभाष पर बात की। पता चला कि सील की गई भगत सिंह कॉलोनी में एक व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब है और उसमें कोरोना जैसे लक्षण आ रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही चिकित्सा दल सक्रिय हो गया है।

कोरोना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि चिकित्सीय टीम को कॉलोनी में भेजा जा रहा है। यदि लक्षण स्पष्ट पाए गए तो संबंधित व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच कराई जाएगी। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्ति के परिजनों व संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जा रही है।

130 लोगों ने ली जुकाम, खांसी की दवा

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दून में 130 लोगों ने डॉक्टर की पर्ची पर जुकाम व खांसी की दवा ली है। इनके नाम व संपर्क नंबर मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराए गए हैं। अब सामुदायिक निगरानी में लगी टीम इन लोगों के संपर्क में रहेगी। इससे पहले शुक्रवार को 150 लोगों ने जुकाम व खांसी की दवा ली थी। इनकी निगरानी के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सामुदायिक निगरानी का दायरा 98 हजार पार

कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने इलाकों में की जा रही सामुदायिक निगरानी में अब तक 98 हजार से अधिक लोगों की निगरानी की जा चुकी है। शनिवार को ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 733 टीम ने 4719 परिवारों के 19 हजार से अधिक लोगों का सर्वे पूरा किया।

सामुदायिक निगरानी का बढ़ता ग्राफ

  • 09 अप्रैल तक-66281
  • 10 अप्रैल-73073
  • 11 अप्रैल-98206
सर्विलांस टीम को 11 हजार से अधिक ट्रिपल लेयर मास्क

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के अनुसार सर्विलांस टीम को अब तक 11 हजार 962 ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसके साथ ही 930 एन-95 मास्क व 100 पीपीई किट मुहैया कराई गई। जिलाधिकारी ने ऐसी टीम को हरसंभव सुरक्षा साधन उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।

जमाते सूरा पर भी नजर, होगा परीक्षण

तब्लीगी जमात के लोगों की तरह ही जमाते सूरा से जुड़े जमातियों के संपर्क में आए लोगों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए है। पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से सौंपी गई सूची के हिसाब से स्वास्थ्य विभाग इनको भी ट्रेस करने में जुटा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: दिल्ली से लौटा परिवार, कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण मिले; आइसोलेशन में Haridwar News

जानकारी के अनुसार जमाते सूरा से जुड़े 11 जमाती जनवरी में धामावाला स्थित मस्जिद में आए थे। जहां से वह सहसपुर, विकासनगर होते हुए मेरठ की तरफ निकले थे। देश में जमाते सूरा के जमातियों और उनके संपर्क में आए कुछ लोगों के कोरोना संदिग्ध और पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर तरह के जमातियों और उनके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर जरूरी चिकित्सीय कदम उठा रहा है। जिसकी सूची पुलिस के माध्यम से भी उन्हें मिली है। बता दें कि यह जमात निजामुद्दीन मरकज वाली जमात से अलग होकर बनी है। इसका मरकज दिल्ली के तुर्कमान गेट पर है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: क्वारंटाइन किए गए 17 जमातियों को भेजा दून अस्पताल, 24 के लिए सैंपल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।