सूर्यकांत धस्माना बोले, कैबिनेट बैठक में शामिल सभी मंत्रियों और अधिकारियों की होनी चाहिए जांच
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बैठक में शामिल सभी को क्वारंटाइन करना चाहिए।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 31 May 2020 06:24 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बैठक में शामिल सभी को क्वारंटाइन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसको लेकर तत्काल एहतियात संबंधी कदम उठाकर राज्यपाल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को निर्देश दें कि सीएम समेत सभी की जांच कर ये सुनिश्चित किया जाए कि कहीं किसी और को तो संक्रमण नहीं हुआ है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उनकी पत्नी और उन सभी लोगों की कुशलता की कामना की है, जो उनके निवास पर संक्रमित पाए गए हैं। धस्माना ने कहा कि ये बड़ी लापरवाही है, क्योंकि कल से अब तक मुख्यमंत्री समेत तमाम उन मंत्रियों और अधिकारियों का क्वारंटाइन होना और जांच जरूरी थी, जो मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल थे।
देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट ने सीमा द्वार में बांटे राशन किट
देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंट स्थित कैंप कार्यालय में सीमद्वार क्षेत्र के 85 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किया। इस दौरान लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण न अमीर देखता है और न गरीब। वो लापरवाही करने वाले कि ताक में रहता है, इसलिए उसका मुकाबला करने के लिए सतर्क रहें और मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: निरंजनपुर मंडी में एक ही दिन में मिले छह कोरोना पॉजिटिव, सभी एक परिवार से
धस्माना ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पहले ही जनता को आत्मनिर्भरता का मंत्र देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट हंस फाउंडेशन के सहयोग से लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है। साथ ही समाज के उन लोगों को मदद दी जा रही है, जिनको वास्तव में इसकी आवश्यकता है। कार्यक्रम में राम कुमार थपलियाल, सुमित खन्ना, गौतम सोनकर, सुमन जखमोला, वीरेश शर्मा, धर्म सोनकर, कैलाश जोशी, अनुज दत्त शर्मा और पंडित अनिल डोबरियाल शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: कैबिनेट मंत्री की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने से सकते में उत्तराखंड सरकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।