Move to Jagran APP

Coronavirus: दून में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि होने का लेटर वायरल, मचा हड़कंप

देहरादून में एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि होने की का एक पत्र के वायरल होने से हड़कंप मच गया।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 05 Mar 2020 08:49 PM (IST)
Hero Image
Coronavirus: दून में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि होने का लेटर वायरल, मचा हड़कंप
देहरादून, जेएनएन।  कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है, तो वहीं चिकित्सकों की लापरवाही के कारण लोगों में डर फैल गया है। मामला दून मेडिकल कॉलेज के एक पत्र के वायरल होने से जुड़ा है, जिसमें एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने की बात कही गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। मुख्य चिकित्साधिकारी को इस प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। 

दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष का एक पत्र वायरल होते ही न केवल स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है, बल्कि इस पत्र ने आम लोगों में भी खौफ पैदा कर दिया। इस पत्र के माध्यम से प्राचार्य को मास्क, सैनिटाइजर, कैप आदि की डिमांड भेजी गयी थी। जिसमें एक निजी अस्पताल में मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने का उल्लेख है। पत्र में कहा गया है कि देहरादून के इस नामी अस्पताल में मरीज कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। मामले को लेकर जब दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना से बात की तो उन्होंने इस पत्र को मानवीय भूल बताया। डॉ. सयाना ने कहा कि विभागाध्यक्ष द्वारा पत्र में कोरोना वायरस की पुष्टि होने की बात गलती से लिखी गई थी। इसके लिए विभागाध्यक्ष से लिखित स्पष्टीकरण ले लिया गया है।  विभागाध्यक्ष ने अपनी गलती स्वीकार की है। उनका कहना है कि यह मरीज अन्य जगह के हैं और उन्होंने भूलवश ऐसा लिख दिया। उन्होंने लिखित माफीनामा भी दिया है। उनका कहना है कि यह पत्र किसने लीक किया और किस स्तर से वायरल हुआ इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस में भी मामले की शिकायत की जाएगी।

बोले डीएम साहब

डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव (जिलाधिकारी देहरादून) का कहना है कि पुलिस को कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दून मेडिकल कॉलेज के प्रकरण में सीएमओ को तुरंत जांच टीम गठित करने व मेडिकल कॉलेज को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है। 

कोरोना का खौफ, एडवेंचर और वेलनेस समिट स्थगित

कोरोना वायरस का भले ही कोई मामला राज्य में अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार ने ऐहितयात बरतनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में  20 मार्च से रामनगर में होने वाले एडवेंचर समिट और 17-18 अप्रैल को प्रस्तावित वेलनेस समिट स्थगित कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार शाम को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस का अभी तक राज्य में कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार पूरी तरह सतर्क है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस रोग से बचाव के मद्देनजर जो भी ऐहतियात बताए हैं, उसके आधार पर व्यवस्थाएं की जा रही है। इसमें सावधानी ही बचाव है। जितना सावधानी बरतेंगे, उतना ही इससे बचेंगे।

इसमें आमजन के सहयोग की जरूरत है। शुक्रवार को तीन बजे डीएम व सीएमओ की बैठक कोरोना वायरस को लेकर बुलाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि रामनगर में 20 मार्च से होने वाले एडवेंचर समिट को स्थगित कर दिया गया है। इसमें विदेशों से 10 कंपनियां आने वाली थीं। इसी प्रकार ऐहतियात के तौर पर अप्रैल में होने वाला वेलनेस समिट भी स्थगित किया गया है।

गुरुवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने भी कोरोना वायरस का मसला उठाया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार गंभीर नहीं दिख रही है। देहरादून समेत कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस जैसे लक्षण वाले मामले सामने आ चुके हैं। यह रोग संक्रामक रूप न ले, इसके मद्देनजर सरकार की तैयारियां नहीं दिख रहीं। उन्होंने मांग की कि सरकार इस मामले में गंभीरता से कदम उठाना सुनिश्चित करे।

कोरोना की रोकथाम को मशीनरी सक्रिय

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को देखते हुए प्रदेश में इसके रोकथाम और बचाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने उत्तराखंड में कोरोना वायरस से बचने, सावधानी बरतने और जनजागरूकता बढ़ाने को विभागीय तैयारियों का जायजा लिया।

राज्यपाल ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को कोराना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए पत्र लिखा। इसमें कहा गया है कि यह आवश्यक है कि खुले बाजार में सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों तथा इनकी कालाबाजारी न होने पाए। चिकित्सालयों में पूरी तत्परता रखी जाए, जिससे आवश्यकता पडऩे पर लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

 उधर, एनडीएमए के अपर सचिव थीरूपगल ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सभागार में राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कहा कि इस मौसम में ज्यादातर पर्यटकों का आगमन होता है, इसलिए इस वायरस से निपटने के लिए सिर्फ जिला स्तर ही नहीं बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी तैयारियां मजबूत की जाएंगी। विभागों का आपस में समन्वय होना जरूरी है। उन्होंने सभी विभागों को सुझाव दिया कि संवेदनशील इलाके जहां भारी भीड़ एकत्रित होती है, वहां विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यमों से बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए। धार्मिक गुरुओं के माध्यम से भी जागरूकता संदेश समुदायों तक पहुंचाया जाए ताकि सही समय पर सावधानी के साथ इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने टूरिस्ट ऑपरेटर को जन जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि इसे आपदा की तरह ही समझते हुए सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें। केंद्र सरकार इसमें हर संभव मदद करेगी। 

बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। बैठक में प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरूगेशन के अलावा एसडीएमए समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में डॉक्टरों और स्टाफ की छुट्टियों पर रोक

बीते 10 दिनों में अन्य राज्यों में भ्रमण कर आएं हैं तो 14 दिन रहें घर पर

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने लोगों से अपील की है कि वह अगले 14 दिन घर पर ही रहें। इस बीच कोरोना के किसी भी लक्षण के पाए जाने पर वे निकटवर्ती अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराएं। यह जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को सावधानी बेहद जरूरी है। ऐसे में यदि कोई बीते 10 दिनों में दिल्ली, आगरा व नोएडा के साथ ही देश के अन्य शहरों का भ्रमण कर लौटे हैं तो वे एहतियातन कुछ दिनों घर पर ही रहें।  विभागीय तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: हरिद्वार इटली और जापान से आए पर्यटकों ने उड़ाई नींद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।