Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना पर उच्च शिक्षा महकमे का ढुलमुल रवैया
कोरोना के चलते देश में कई बड़े आयोजन रद किए जा चुके हैं। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों को भी एडवाइजरी जारी की है।
By Edited By: Updated: Sat, 14 Mar 2020 02:12 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इसके चलते देश में कई बड़े आयोजन रद किए जा चुके हैं। कई शहरों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों को भी एडवाइजरी जारी की है। जिसमें स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में सम्मेलन आदि के साथ ही कुछ समय तक कक्षाओं के संचालन से भी परहेज बरतने की सलाह दी गई है। लेकिन, राज्य का उच्च शिक्षा महकमा कोरोना को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार देर शाम तक राजकीय महाविद्यालयों में केवल सेमीनार व रंगारंग कार्यक्रमों को ही रद किया।
उच्च शिक्षण संस्थानों में अवकाश या कक्षाओं का संचालन रोकने जैसी कोई घोषणा नहीं की गई है। जबकि दून के कई निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में बाहरी राज्यों ही नहीं बल्कि सैकड़ों विदेशी छात्र-छात्राएं भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिनका निरंतर प्रदेश से बाहर आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में कोरोना को लेकर सरकारी से ज्यादा निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में एहतियात बरतने की जरूरत है। शासन ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में तो 31 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी है। जबकि इन स्कूलों में स्थानीय विद्यार्थी ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षाविदों का मानना है कि अवकाश की असल जरूरत उच्च शिक्षण संस्थानों में है, जहां कई विदेशी छात्र भी अध्ययनरत हैं।
उच्च शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण का अधिक खतरा है। ग्राफिक एरा में एक सप्ताह की छुट्टी शासन स्तर से अवकाश घोषित करने का कोई आदेश न मिलने पर निजी उच्च शिक्षण संस्थानों ने खुद एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ग्राफिक एरा विवि प्रबंधन ने शुक्रवार को एहतियात के तौर पर विवि में एक सप्ताह का अवकाश घोषित कर दिया है। 16 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम भी बदला जा रहा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने बाहरी राज्यों के छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि फिलहाल वह अपनी यात्रा स्थगित कर दें।
प्रो. अशोक कुमार (निदेशक, उच्च शिक्षा) का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोरोना के बढ़ते खतरों को देखते हुए राजकीय महाविद्यालयों में सेमीनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम रद करने का आदेश दिया है। उच्च शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने संबंधी अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। शासन स्तर से उच्च शिक्षा निदेशालय के लिए जो भी एडवाइजरी जारी होगी तत्काल उसका पालन किया जाएगा।यह भी पढ़ें: Coronavirus: फिनलैंड में स्टडी टूर पर गए वन अनुसंधान संस्थान के चार प्रशिक्षुओं के सैंपल लिए
आनंद वर्द्धन (प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा) का कहना है कि फिलहाल 15 मार्च तक सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में अंवकाश है। कोरोना वायरस को लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में अवकाश संबंधी कोई आदेश शासन से अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। 16 मार्च को इस संबंध में शासन स्तर पर बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में सतर्कता, विदेश से लौटे 175 लोगों की निगरानी; कई कार्यक्रम स्थगित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।